वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर हर किसी पर पड़ा। पिछले साल इस वायरस ने आम जनजीवन को एकदम पटरी से उतार दिया। हालांकि अब हालात सामान्य होने लगे है। रेलवे पर भी कोरोना महामारी का असर पड़ा। महीनों तक ट्रेनों के पहिए थमे रहे। लेकिन अब इसे भी पहले की तरह सामान्य करने की कोशिशों जा रही है।
प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा हुई शुरू
कोरोना महामारी के दौर के बीच ही काफी वक्त से कम संख्या में ट्रेनों को चलाया जा रहा है। लेकिन इस दौरान केवल आरक्षित टिकट वालों को ही ट्रेनों में सफर करने की इजाजत थीं। अब रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सुविधा देते हुए राजधानी दिल्ली के प्रमुख स्टेशों पर प्लेटफॉर्म टिकट को दोबारा से शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में तीन गुना का इजाफा कर दिया गया।
3 से 5 गुना तक बढ़ गए रेट
जी हां, अब आपको प्लेटफॉर्म टिकट देने के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। जो टिकट पहले 10 रुपये में मिला करती थी, अब उसका रेट बढ़कर 30 रुपये हो गया है। वहीं मुंबई में तो प्लेटफॉर्म टिकट के रेट को 5 गुना बढ़ाया गया है। सेंट्रल रेलवे ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के दामों में इजाफा किया। रेलवे के अनुसार मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में अब टिकट के लिए 10 रुपये की की जगह 50 रुपये देने पड़ेंगे।
लोकल ट्रेन का भी किराया बढ़ा
इसके अलावा लोकल ट्रेन के किराए में भी बढ़ोत्तरी की गई। रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन की जगह एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा शुरू की, जिसके किराया बढ़ाया गया। यात्रियों को 10 की जगह 30 रुपये देकर लोकल ट्रेन में सफर करना होगा। वहीं एक राज्य से अगर कोई यात्री दूसरे राज्य जा रहा था और उनको छोड़ने के लिए रिश्तेदार आते है, तो उनको भी प्लेटफॉर्म टिकट लेना पड़ेगा।
टिकट के दामों में बढ़ोत्तरी का फैसला कोरोना महामारी की वजह से लिया गया है। बेवजह लोग स्टेशन ना पहुंचे, स्टेशनों पर भीड़ ना बढ़े इस वजह से रेलवे ने टिकट के दाम बढ़ाए गए। बता दें कि देशभर में कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल मार्च के महीने में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके बाद से ही प्लेटफॉर्म टिकट की सेवा बंद थी। लेकिन आज आधी रात से इसे दोबारा से चालू किया गया है। अब एक साल बाद यात्रियों को ये सुविधा तो मिल गई, लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।