पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) हो रहे हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जोर-शोर से लगी हुई है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने का दावा कर रही है।
वहीं, पिछले चुनाव में मात्र 3 सीटों पर सिमटने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में ममता बनर्जी को मात देने की बात कहते आ रही है। अगर थर्ड फ्रंट की बात करें तो लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन भी कई सीटों पर टीएमसी और बीजेपी को जबरदस्त चुनौती देने वाली है।
इसी बीच कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज बुधवार से पश्चिम बंगाल मंत चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। पहले दिन ही उन्होंने प्रदेशी की टीएमसी सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
उत्तर बंगाल के नक्सबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ममता बनर्जी और बीजेपी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी बंगाल में आग लगा रही है तो ममता जी खेल खेल रही है। राज्य का कोई विकास नहीं हुआ है। हमने बीजेपी के साथ कभी समझौता नहीं किया है। हमारी RSS से विचारधार की लड़ाई है। उनकी विचारधारा ने गांधी जी की हत्या की है। उस विचारधारा के खिलाफ खड़े रहेंगे...मर जाएंगे लेकिन नहीं हटेंगे। मोदी जी ने कांग्रेस मुक्त भारत बात कही है, तृणमूल मुक्त नहीं।‘
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह पहला प्रदेश है जहां रोजगार देने के लिए कटमनी देनी होती है। ममता जी कहती हैं कि चुनाव के समय खेल होंगे...कैसा खेल? यहां की सड़क कौन बनाएगा? खेल खिलाना है तो सड़क पर खेलेंगे न। यहां कॉलेज-यूनिवर्सिटी कौन बनाएगा? खेल खेलना है तो मैदान में खेलेंगे...ड्रामा चल रहा है।‘
राहुल गांधी ने अपने तमिलनाडु और असम के दौरे का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया। इन दोनों ही जगहों पर बीजेपी सत्ता में है। राहुल गांधी ने कहा, ‘तमिलनाडु और असम में जब मैंने लोगों से पूछा कि आपको क्या लगता है? उन्होंने हमें बताया है कि पहली बार ऐसा लग रहा है कि हमारे इतिहास पर, भाषा पर आक्रमण हो रहा है। जो विचारधारा बीजेपी बंगाल में फैलाने की कोशिश कर रही है। वही विचारधारा असम में फैला रही है। वही विचारधारा तमिलनाडु में फैला रही है, वह नफरत फैला रहे हैं।‘
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष ने कहा कि ‘शाह और नरेंद्र मोदी को कुछ नहीं होने वाला है। आग लगेगी, तो यहां लगेगी, बंगाल जलेगा, बंगाल की माताएं और बहनें रोएंगी, इन्होंने बंगाल को बांट दिया है। बंगाल में आग लगेगी, उसे कोई नहीं रोक सकेगा। ऐसी आग लगेगी कि बंगाल में उसे कोई नहीं देखा होगा। मैं चुनाव में भाषण करने नहीं आया हूं कि यह बताने आया हूं कि बंगाल बंट गया, तो सबसे ज्यादा नुकसान बंगाल की जनता और भविष्य को होगा।‘
राहुल गांधी ने बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में आग लगाई। उसके बदौलत चुनाव जीते, उसके बाद क्या हुआ? आज वहां क्या हो रहा है? कोरोना आता है, अस्पताल लाशों से भरे हैं। जहां भी देखो, लोग कोरोनों से मर रहे हैं। सीएम को समझ नहीं आ रहा है। मोदी जी ने आधी रात से नोटबंदी कर दी, लाखों लोग बर्बाद हो गए। लाइन में मोदी जी दिखे क्या? लाखों का सूट पहनते हैं। कहते हैं कि काले धन के खिलाफ लड़ाई कर रहे हैं।‘
पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी का पहला दौरा
बता दें, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी का पश्चिम बंगाल में यह पहला दौरा है। बताया जाता है कि बंगाल की कुछ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की अच्छी पकड़ है और उन सीटों पर अंतिम तीन चरणों में चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी लेफ्ट और ISF के साथ मिलकर ममता बनर्जी को टक्कर दे रही है।
गौरतलब है कि 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 4 चरणों में 136 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। शेष 158 सीटों पर आगामी 4 चरणों में मतदान होने वाले हैं। सत्ताधारी टीएमसी ममता बनर्जी के चेहरे पर चुनावी दंगल में है तो वहीं, बीजेपी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर सीएम फेस का ऐलान नहीं किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!