देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) में कथित तौर पर आंतरिक कलह उभरकर सामने आई है। कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं का गुट इन दिनों काफी चर्चा में है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस के पूर्व नेता (अब बीजेपी में शामिल) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya ScIndia) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सिंधिया बीजेपी में रहकर कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, उन्हें लौटकर कांग्रेस में आना होगा।
बीजेपी में बैकबेंचर हैं सिंधिया
बीते दिन सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केरल के वायनाड़ से सांसद और कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘मैंने सिंधिया से कहा था कि आप मेहनत करिए, एक दिन मुख्यमंत्री जरुर बनेंगे।‘ कांग्रेस नेता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में बैकबेंचर बताया।
उन्होंने कहा, ‘आप लोग लिखकर ले लीजिए, वह (Jyotiraditya ScIndia) भाजपा में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, उन्हें यहां वापस आना होगा।‘
खबरों के मुताबिक राहुल गांधी ने इस मीटिंग में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यों की सराहना की। उन्होंने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से पार्टी की विचारधारा को बढ़ाने के लिए काम करने और आरएसएस के सामने नहीं झुकने का आह्वान किया।
पिछले साल मार्च में बीजेपी में शामिल हुए थे सिंधिया
बता दें, कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी। जिसके बाद कमलनाथ प्रदेश के सीएम बने थे। कांग्रेस ने उस चुनाव में 15 साल से राज्य में शासन कर रहे शिवराज सिंह चौहान को हराया था।
लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच टकराव के बीच काफी लंबे समय से कांग्रेस के नेता के रुप में काम कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी थी। और पिछले साल मार्च में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे।
जिसके बाद उनके समर्थक 20 से ज्यादा विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। नतीजतन अल्पमत में आने के कारण प्रदेश में कांग्रेस की सरकार धराशायी हो गई और बीजेपी ने फिर से शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बना लिया। मौजूदा समय में ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा में बीजेपी सांसद है।