सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम संबोधित किया। लेकिन इस भाषण को लेकर उनकी काफी फजीहत हो गई। खासतौर पर कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पीएम के भाषण की एक क्लिप को लेकर उन पर तंज कसती नजर आ रही हैं।
दरअसल, पीएम मोदी के वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम समिट का एक वीडियो क्लिप काफी वायरल है, जिसमें वो भाषण देते देते एक समय रुक जाते हैं और फिर वो इधर उधर देखने लगते हैं। कुछ देर के बाद पीएम पूछते हैं कि ठीक से सुनाई दे रहा है या नहीं?
इस क्लिप को लेकर ही विपक्ष के कई नेता पीएम मोदी पर तंज कसते कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री के सामने मौजूद टेलीप्रॉम्पटर ने काम करना बंद कर दिया, इसलिए वो रुक गए।
मंगलवार को कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर एक ट्वीट किया और प्रधानमंत्री को ताना मारा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ‘इतना झूठ टेलीप्रॉम्पटर भी नहीं झेल पाया।’
इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2022
पीएम के भाषण का ये क्लिप कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इसके साथ ही दूसरी भी विपक्षी पार्टियों ने इसको लेकर पीएम का मजाक बनाया. इसमें शिवसेना, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस समेत कई पार्टियां और उनके नेता शामिल रहे। साथ ही साथ ट्विटर पर #TeleprompterPM भी काफी ट्रेंड हुआ।
हालांकि इस पूरे विवाद पर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई। बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि ऐसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ। बीजेपी के कई नेताओं ने ट्वीट कर बताया कि WEF की तरफ से प्रॉब्लम थी, वो पीएम को पैच नहीं कर पाए।
पीएम मोदी का ये वीडियो इस वक्त सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर कई लोग इसे लेकर पीएम मोदी का मजाक बनाते हुए ये कह रहे हैं कि वो बिना टेलीप्रॉम्पटर वे कुछ बोल नहीं पाते। तो वहीं, कई यूजर्स इस ट्रोलिंग को ‘बेवजह’ का बता रहे हैं।