उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं और चर्चा में रहने की वजह से उनका तलाक का मामला है. दरअसल, राजा भैया ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में तलाक की याचिका लगाई है और अब उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने 3 अगस्त को इस ममाले पर अपना जवाब दाखिल कर दिया है. वहीँ अपने इस जवाब में भानवी कुमारी सिंह ने राजा भैया पर कई सारे आरोप लगाए हैं तो वहीं कई सारे खुलासे भी किए हैं.
Also Read- मुश्किलों में फंसी सीमा हैदर, SSB के एक्शन से मच गया हडकंप.
भानवी ने लगाया राजा भैया पर आरोप
रिपोर्ट के अनुसार, राजा भैया द्वारा भानवी ने जवाब में कहा कि जब उन्होंने राजा भैया के अवैध संबंध का प्रकरण और टॉर्चर का विरोध किया तब उनके साथ मारपीट की गयी साथ ही कई सारी धमकी भी मिली और इसके बाद तलाक का केस फाइल कर दिया गया।
मारपीट,फायरिंग और अवैध प्रेम संबंध का किया खुलासा
वहीं अपने जवाब में भानवी सिंह ने सनसनीखेज खुलासे करते हुए कहा कि राजा भैया के तलाक मामले में प्रॉपर्टी एंगल का झूठ गढ़ा गया है और फिर तलाक का मुकदमा किया. इसी के साथ भानवी सिंह ने राजा भैया को लेकर खुलासा किया कि 23 अप्रैल 2015 को राजा भैया ने उनके साथ मारपीट की, उन्हें बुरी तरह मारा और इस दौरान उन्हें हॉस्पिटल की इमरजेंसी में भर्ती होना पड़ा जवाब में भानवी सिंह ने मेडिकल रिपोर्ट्स और उस समय की तस्वीरें लगाई हैं.
वहीँ भानवी सिंह ने राजा भैया के अवैध प्रेम संबंध को लेकर हुए झगड़े को लेकर खुलासा किया है कि इस झगड़े के दौरान उनके पति राजा भैया ने महल के कमरे में फायरिंग और इस दौरान वो बाल बाल बचीं. सितंबर 2020 से राजा भैया ने भानवी सिंह को अपने घर आने से रोक रखा है. इतना ही नहीं भानवी सिंह बच्चों की पढ़ाई और देखरेख का जिम्मा भी उठा रही हैं. वहीं उनके पास राजा भैया के अवैध प्रेम संबंध के सबूत भी हैं.
1995 में हुई थी दोनों की शादी
आपको बता दें, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 1995 में हुई थी और साल 2022 में राजा भैया ने भानवी से तलाक के लिए अदालत में केस दायर किया. वहीँ विधायक राजा भैया ने केस दायर करते हुए भवानी सिंह पर आरोप लगाया थाकि भानवी कुमारी घर छोड़कर चली गई हैं और वह वापस आने से मना कर रही हैं. और वो उनसे तलाक लेना चाहते हैं.
Also Read- मेवात हिंसा से सहमा हरियाणा, 26 FIR, 116 गिरफ्तार और 6 लोगों की हुई मौत.