मशहूर शायर मुनव्वर राना एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल, हाल ही में मुनव्वर राना के बेटे पर फायरिंग की गई थीं। बाइक सवार बदमाशों ने त्रिपुला पेट्रोल पंप पर तबरेज राना पर दो राउंड फायरिंग की थीं। लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो आरोपी लगाने वाले और आरोपी दोनों ही मुनव्वर राना का बेटे तबरेज राना निकला।
पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा
जी हां, पुलिस की जांच में ये बात निकलकर सामने आई है। पता चला है कि खुद पर ये गोली तबरेज राना ने ही चलवाई थीं। जानकारी के मुताबिक तबरेज से ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वो अपने चाचा और चचेरे भाई को फंसाना चाहता था। पूरे मामले के पीछे संपत्ति से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है।
CCTV फुटेज से खुली पोल
लेकिन CCTV ने इस मामले की पोल खोलकर रख दी। CCTV फुटेज में ये पूरा मामला कैद हुआ। जिसमें देखने को मिल रहा है कि मुनव्वर राना का बेटा पहले रायबरेली के पेट्रोल पंप पर पहुंचता है। वो पेट्रोल पंप के बाहर गाड़ी खड़ी करता है। इस दौरान वो खुद भी गाड़ी में ही बैठा होता है। थोड़ी देर के बाद वहां पर 2-3 शूटर आते है। वो गाड़ी का मुआयना करते है और पेट्रोल पंप के गेट के बाहर फायरिंग करके वहां से भाग जाते हैं। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार कर लिया और उसने पूछताछ भी की।
छापेमारी के लिए देर रात घर पहुंची यूपी
वहीं तबरेज राना की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने बीती रात लखनऊ में उनके घर भी पहुंची। पुलिस ने इस दौरान घर पर छापे मारे। तबरेज की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने कोना-कोना छान मारा, लेकिन वो नहीं मिला। वहीं पुलिस की यूं अचानक हुई कार्रवाई से मुनव्वर राना का परिवार नाराज हो गया।
मुनव्वर राना, उनकी बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राना ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए। फौजिया ने इसे बदले की कार्रवाई बताया और कहा कि उनके परिवार को परेशान करने और डराने की कोशिश हो रही है। वहीं मुनव्वर राना ने भी पुलिस पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया।
बता दें कि पहले तबरेज पर हुए हमले के बाद मुनव्वरा राना रायबरेली पुलिस ने सुरक्षा देने की मांग की थीं। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा था कि पुश्तैनी जमीन के लिए मेरे भतीजे मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं। वो मेरी जान ले लेंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर रायबरेली पुलिस ने कुछ नहीं किया, तो उनकी हत्या की जा सकती है।