पंजाब में बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (बीएफयूएचएस) के कुलपति राज बहादुर को एक अस्पताल में गंदे गद्दे पर लेटने के लिए कथित तौर पर मजबूर करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। शुक्रवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा द्वारा किए गए ऐसे व्यवहार के बाद डॉ. राज बहादुर (71) ने पद से इस्तीफा दे दिया।
डॉ. राज बहादुर ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को उनके साथ हुए ‘दुर्व्यवहार’ के बारे में तलब किया। ऐसे गलत रवैये को लेकर डॉ. ने सीएम से उन्हें सेवामुक्त करने का अनुरोध किया है, क्योंकि ऐसे माहौल में काम करना उनके लिए ठीक नहीं है। वहीं डॉ. बहादुर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘मैंने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त की और कहा कि मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।’
वहीं सीएम भगवंत मान से इस घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि काम के दौरान ऐसी ‘तल्खियां’ सामने आती हैं और ‘मुझे लगता है कि स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था।’ इस घटना के बाद विपक्षी दलों और भारतीय चिकित्सा संघ समेत कई और डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री के ऐसे बर्ताव की कड़ी निंदा की है। सभी डॉक्टरों संघ का कहना है कि डॉ. राज बहादुर के साथ हुआ ऐसा व्यवहार सभी डॉक्टरों का अपमान है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़माजरा से माफी मांगने की मांग भी की है। इधर, बहादुर ने मीडिया को बताया कि सीएम मान ने अपने मंत्री के बर्ताव पर खेद व्यक्त किया है।
सर्जन के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद भी उन्होंने इंसानित की मिशाल पेश की है। उन्होंने इस्तीफे के बाद कहा कि मेरे लिए मरीज बेहद जरुरी हैं। ऐसे में अभी मैं सर्जरी करने जा रहा हूं। उनकी इस बात पर जमकर तारीफे हो रही है। वहीं इस घटना से पंजाब में सियासत गर्माई हुई है।
हालांकि मामले ने तूल तब पकड़ा जब डॉ. का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें डॉ. भावुक होते नजर आए। कुलपति मोहाली में उस समय रो पड़े जब कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह वडिंग उनसे मिलने पहुंचे। ये पूछे जाने पर कि क्या वह अपना इस्तीफा वापस लेंगे, डॉ. राज बहादुर ने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ, मैंने उसके बारे में मुख्यमंत्री को बताया है, मुख्यमंत्री ने खेद जताया है।’
बहादुर ने शुक्रवार की घटना के बारे में कहा, ‘जब आप इतनी कड़ी मेहनत करते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं तो इस तरह के बर्ताव का सामना करने पर आपको दुख होता है।’ मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम मान घटना पर कड़ा रुख लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री जौरामाजरा से बात की है। साथ ही सीएम मान ने डॉ. बहादुर से अगले सप्ताह मिलने की बात भी कही है।
बता दें कि ये घटना शुक्रवार की है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री जौरामाजरा उस दिन फरीदकोट स्थित गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें जौरामाजरा ने अस्पताल के त्वचा डिपार्टमेंट में रखे एक गद्दे की ‘खराब स्थिति’ की ओर इशारा किया। उस दौरान जौरामाजरा बहादुर के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें उसी गद्दे पर लेटने के लिए मजबूर करते दिखाई देते हैं। वीडियों में सुना जा सकता है कि डॉ. कहते हुए दिख रहे है कि वो इन सुविधाओं के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। ऐसे में जौरामाजरा कहते है ‘सब कुछ आपके हाथ में है।’
No comments found. Be a first comment here!