यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा ( 2021) में धांधली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में CBI जांच की तेज हो रही है। इसके लिए रविवार को युवाओं ने बालसन चौराहे पर प्रदर्शन भी किया। युवा मंच के बैनर तले मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इस दौरान ये मांग की गई कि UPPBPB यूपी SI 2021 की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली की समयबद्ध CBI जांच हो। वहीं जांच में अगर धांधली की पुष्टि हो तो पुनर्परीक्षा और भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
इस दौरान युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि हजारों की संख्या में अभ्यर्भी ऐसे रहे, जिन्होंने 160 प्रश्नों में से 140 से भी ज्यादा सही हल किए लिए। प्रश्नों के स्तर ऐसे थे, जिनको देखकर ऐसा कर पाना नाममुकिन है। वहीं मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि ऐसी कोई परीक्षा पिछले साढ़े चार सालों में नहीं हुई, जिसमें पेपर लीक, धांधली और परीक्षा संस्थाओं की मिली-भगत के गंभीर आरोप ना लगे हो।
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) बहुत जल्द SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। इस परीक्षा का रिजल्ट uppbpb.gov.in पर चेक किया जा सकेगा। भर्ती परीक्षा की आंसर-की पहले ही जारी की जा चुकी है। अब बस नतीजों का ही इंतेजार है। इस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक हुआ था, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।