राजधानी दिल्ली में फिर से कोरोना के चलते हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो गए है। दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट जो पिछले कुछ 10-15 दिन पहले 1 प्रतिशत से भी नीचे था, वो महज कुछ ही दिनों में बढ़कर 25 प्रतिशत तक पहुंच गया है। हालात ऐसे हो चुके हैकि म बअब टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है।
बेकाबू होते हालातों को कंट्रोल करने के लिए सरकार की तरफ से नियम कड़े किए जा रहे है। दिल्ली सरकार अभी लॉकडाउन लगाने से बचती नजर आ रही है, लेकिन इस बीच लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह की सख्त पाबंदियां लगाई जा रही है।
सोमवार को ही कोरोना के हालातों की समीक्षा करने के लिए DDMA ने एक अहम बैठक की। बैठक में तमाम तरह के फैसले लिए गए, जिसके बाद दिल्ली में पाबंदियां और बढ़ा दी गई। DDMA ने बैठक में फैसला लिया कि अब दिल्ली में प्राइवेट ऑफिस पूरी तरह से बंद रहेंगे। जी हां, दिल्ली में सारे प्राइवेट दफ्तरों को बंद कर दिया गया। सिर्फ Essential Service को इससे छूट रहेगी।
इसके अलावा रेस्टोरेंट और बार को बंद करने का फैसला लिया गया है। अब रेस्टोरेंट में लोग बैठकर खाना नहीं खा सकते। सिर्फ ऑनलाइन डिलीवरी और टेकअवे की ही सुविधा चालू रहेगी। पहले रेस्टोरेंट और बार को 50 फीसदी खोलने की ही इजाजत थी।