उत्तर प्रदेश में इस वक्त चुनावों का माहौल है। इस बीच प्रदेश में कोरोना भी एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा। यूपी में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से इजाफा होता हुआ दिख रहा है। इस बीच राज्य की योगी सरकार ने एक अहम आदेश जारी किया, जिसके तहत कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें 7 दिनों छुट्टी देने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50℅ कर्मचारियों से ही काम कराया जाए। इसके अलावा प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया जाता है, तो उसको 7 दिनों की लीव विद ये दी जाए, जिसके मुताबिक सात दिनों की छुट्टी देने पर सैलेरी नहीं काटी जाएगी।
गौरतलब है कि यूपी में पिछले कुछ दिनों में मामले बहुत तेजी से बढ़ते दिखे हैं। पिछले रविवार को उत्तर प्रदेश में महज 552 कोरोना केस थे। वहीं ये मामले अब बढ़कर 8 हजार के पार पहुंच गए। सोमवार को कोविड के 8334 नए मामले सामने आए हैं। नोएडा और लखनऊ में एक-एक हजार केस मिले।