बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया। पीएम मोदी जब पंजाब के फिरोजपुर में रैली को संबोधित करने जा रहे थे, तब फ्लाइओवर पर भीड़ ने उनके काफिले को रोक दिया। ऐसे में लगभग 15-20 मिनट तक प्रधानमंत्री की कार फ्लाइओवर में फंसी रही जिसे पीएम की सुरक्षा में भारी चूक माना गया।
देश में सबसे ज्यादा कड़ी सुरक्षा प्रधानमंत्री की सुरक्षा को माना जाता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप पर होती है। प्रधानमंत्री बुलेटप्रुफ रेंज रोवर BMW जैसी कारों में सफर करते हैं। इन कार में अलग से सुरक्षा भी होती है। इन कार की बॉडी को विशेष धातु से बनाया जाता है, जिससे कि ये कार 15 किलोग्राम टीएनटी के विस्फोट को भी सहन कर सकती है।
इतना ही नहीं ये कार के अंदर बैठे लोगों को भी विस्फोट से बचा सकती है। इसके अलावा अगर पीएम पर किसी तरह का हमला किया जाता है, तो इस कार में पहले से ही ऑक्सिजन टैंक मौजूद होता है, जिससे की ये कार में विस्फोट होने से बचाता है। इसके साथ इस कार के शीशे भी बुलेटप्रुफ होते है।
जब प्रधानमंत्री कही बाहर जाते है, तो पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस रूट को पहले से ही करीब 4 से 5 घंटे तक पूरी तरह से बंद करा दिया जाता है और उस रास्ते पर पुलिस को भी तैनात कर दिया जाता है। साथ ही इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य की भी होती है और अगर किसी वजह से पीएम का रूट बदल दिया जाता है। तो इसकी जानकारी पहले से ही पुलिस कर्मियों को दे दी जाती है।
इससे पहले राज्य के अधिकारी पहले से ही सारा इंतजाम करते हैं। ताकी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई भी चूक न हो जाए जब भी पीएम किसी दूसरे राज्य में जाते है। तो पीएम की कार के साथ और पांच कार होती है, जिनमें बाकी के अधिकारी शामिल होते है।