मुंबई में एक बार फिर एक रईसजादे ने अपनी तेज रफ्तार BMW से न सिर्फ एक मासूम की जिंदगी छीन ली बल्कि एक खुशहाल मध्यमवर्गीय परिवार का सुख-चैन भी छीन लिया है। दरअसल वर्ली में एक BMW चालक ने अपनी कार से एक महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना रविवार 7 जुलाई सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब वर्ली कोलीवाड़ा इलाके में रहने वाले प्रदीप नखवा अपनी पत्नी कावेरी के साथ स्कूटर पर ससून डॉक से घर लौट रहे थे। तभी एक BMW ने उनके स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में प्रदीप बच गए लेकिन उनकी पत्नी की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया और पुलिस भी काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। लेकिन अब खबर ये है कि वर्ली BMW हिट एंड रन मामले का मुख्य आरोपी शिवसेना नेता का बेटा मिहिर शाह है, जिसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वर्ली BMW हिट-एंड-रन के बाद मिहिर, उसकी माँ और बहनों के सेल फोन बजने लगे। इस बीच, पुलिस की टीमें आरोपियों तक पहुँचने वाले किसी भी सुराग की तलाश में लगी रहीं। पुलिस परिवार की कार के नंबर का इस्तेमाल करके उनकी तलाश कर रही थी। इस बीच, मिहिर के करीबी दोस्त का फोन नंबर निगरानी में था। पुलिस को पता चला कि मिहिर, उसकी माँ, दो बहनें और एक दोस्त शाहपुर के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे, लेकिन मिहिर परिवार से अलग हो गया था और एक रात पहले विरार चला गया था।
घटना के बाद गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा…
बीते दिन जब उसने अपने दोस्त का फोन 15 मिनट के लिए ऑन किया तो अधिकारियों को उसका पता चल गया और मिहिर को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार, टक्कर के बाद मिहिर शाह ने अपनी BMW कार बांद्रा के कलानगर के पास छोड़ दी और गोरेगांव में अपनी गर्लफ्रेंड के घर चला गया। इसके बाद मिहिर की बहन उसे बोरीवली लेकर घर चली गई। उसके बाद वह शाहपुर भाग गया। वहां वह एक रिसॉर्ट में रुका। मिहिर की मां मीना, बहनें पूजा और किंजल और दोस्त अवदीप सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
कौन है मिहिर शाह?
मिहिर शाह महाराष्ट्र के पालघर का निवासी हैं और उसके पिता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अधीन शिवसेना के नेता हैं। मिहिर ने अभी-अभी दसवीं कक्षा पास की है और उसके परिवार का कंस्ट्रक्शन का बिजनेस हैं। इस मुद्दे पर राज्य की राजनीति भी गरमा गई है और सीएम शिंदे ने वादा किया है कि जांच निष्पक्ष होगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।