देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। सबसे ज्यादा एक्टिव मामलों वाले देशों की सूची में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। देश में हर रोज रिकार्ड स्तर पर नए-नए मामले रिकार्ड किए जा रहे हैं और हर दिन सैकड़ो लोगों की मौते हो रही है।
कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते रुप को देखते हुए राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत कई तरह की पाबंदिया लगा दी है। बीजेपी शासित मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में कोरोना विकराल रुप लेता दिख रहा है।
इसी बीच शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Prem Singh Patel) ने कोरोना से मरने वाले लोगों पर विवादित टिप्पणी कर दी है। जिसे लेकर प्रदेश की सियासत में बवाल मचा हुआ है। मंत्री का कहना है कि जिसकी उम्र हो गई है उन्हें तो मरना ही है।
जानें क्या है मामला?
एक मीडियाकर्मी के सवाल पर जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान के मंत्री ने ऐसा बयान दिया है। राज्य में कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रेम सिंह पटेल ने कहा, ‘कोरोना वायरस से होने वाली मौत को कोई नहीं रोक सकता। कोविड से बचने के लिए सभी लोगों को सहयोग करना होगा। इसके बचाव के लिए चारों विधान सभा में सभी से बातचीत की गई है। साथ ही लोगों को कहा कि मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे। डॉक्टरों को दिखाएं और इलाज कराएं, सभी जगह डॉक्टरों की व्यवस्थाएं की गई है।‘
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘आपने कहा कि हर दिन बहुत से लोग मर रहे हैं। जिसकी उम्र हो जाती है, उन्हें तो मरना ही पड़ता है।’
देश में 24 घंटे में आए 2 लाख से ज्यादा मामले
बता दें, मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं और 51 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 49,551 पहुंच गई है और अभी तक कुल 4312 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान के मंत्री का बयान चर्चा में बना हुआ है।
वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 14,71,877 पहुंच गई है और अभी तक कोरोना के चपेट में आने से 1,73,123 लोगों की मौत हो चुकी है।