पश्चिम बंगाल की सत्ता हासिल करने की जंग दिन पर दिन दिलचस्प मोड़
लेती जा रही हैं। बंगाल में TMC को सत्ता से बेदखल करने के लिए बंगाल चुनावों में बीजेपी ने पूरी ताकत
झोंक दी हैं। जिस पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनावों में महज तीन ही सीटों पर जीत
दर्ज की थीं, वो इस बार के चुनावों में 200 से भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने
का दावा कर रही है।
बंगाल चुनावों में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं, वो
नंदीग्राम सीट की। कभी ममता बनर्जी के दाहिने हाथ रहे सुवेंदु अधिकारी आज इसी सीट
से उन्हें चुनौती दे रहे हैं। नंदीग्राम में ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी दोनों
ही जीतने का दावा कर रहे हैं। एक अप्रैल को नंदीग्राम समेत बंगाल की 30 विधानसभा सीटों
पर वोटिंग होने जा रही है।
सोशल मीडिया पर सर्वे वायरल
नंदीग्राम का खूब सुर्खियों में है। हर किसी की निगाहें इस वक्त इसी
पर टिकीं हैं। लेकिन वोटिंग से ठीक एक दिन पहले एक ऐसा सर्वे वायरल हो रहा है,
जिसमें नंदीग्राम से ममता बनर्जी के हारने का दावा किया जा रहा है। ये वायरल सर्वे
किसी ओर का नहीं बल्कि TMC के
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC का बताया जा रहा है। हालांकि I-PAC ने वायरल सर्वे को फेक बताया।
दूसरे चरण में बीजेपी जीतेगी इतनी सीटें?
वैसे आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस सर्वे की मानें तो
नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी चुनाव हारने वाली हैं। सर्वे में बीजेपी की जीत का
दावा किया जा रहा है। लीक हुए वायरल सर्वे में बंगाल चुनावों के दूसरे चरण की 30
सीटों का सर्वेक्षण किया गया। इसके मुताबिक 30 में से 23 सीटों पर बीजेपी की जीतने
जा रही है। वहीं सर्वे के मुताबिक TMC के खाते में बस 5 ही सीट जाएंगी।
वायरल हो रहे कथित सर्वे को लेकर बीजेपी नेताओं
ने ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर को घेरना शुरू कर दिया है। जिसके बाद I-PAC की तरफ ने इस पर ट्वीट किया और कहा कि हार के डर से बीजेपी फेक सर्वे फैला रही है। ट्वीट करते हुए कहा गया- ‘हार की वजह से बीजेपी अब अपने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बनाए रखने के लिए I-PAC के नाम पर फेक सर्वे इस्तेमाल करने के स्तर पर गिर गई। I-PAC में कोई भी डेस्कटॉप का इस्तेमाल नहीं करता। इसलिए फर्जी सर्वे/रिपोर्ट बनाने की कोशिश करते हुए कम से कम स्मार्ट हो।’
तब TMC ने बताया था फेक
वहीं इससे पहले भी एक और सर्वे का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वो नंदीग्राम सीट का ही था। 29 मार्च को TMC
ने इस वायरल स्क्रीनशॉट पर एक ट्वीट करते हुए कहा था कि नंदीग्राम
में बीजेपी बड़े अंतर से हारने जा रही है, इसलिए वो फर्जी रिपोर्ट वायरल कर रही
है।
हालांकि अब जो दूसरे चरण के चुनाव और नंदीग्राम से ममता के हारने वाला
I-PAC के सर्वे का स्क्रीनशॉट
वायरल हो रहा है, उस पर अभी तक तो TMC की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जब तक TMC इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते, इस
वायरल सर्वे की सच्चाई पता नहीं चलेगी।
वैसे आपको बता दें कि एक अप्रैल गुरुवार को बंगाल में दूसरे चरण के लिए
वोटिंग होने जा रही है। नंदीग्राम सीट पर भी कल ही चुनाव हैं। वहीं इससे पहले 27
मार्च को बंगाल चुनाव का पहला चरण था। यहां 8 चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे
हैं, जो 29 अप्रैल तक चलेंगे। 2 मई को ये तय होगा कि बंगाल के चुनावी रण में इस
बार किसकी जीत होगी।