पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर प्रदेश की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से अपनी तैयारियों में लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में ममता बनर्जी को मात देकर 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है। सीएम ममता बनर्जी कांग्रेस और वाम दलों के निशाने पर भी है।
लेकिन टीएमसी एकबार फिर से ममता बनर्जी के चेहरे पर ही चुनावी दंगल में है। मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस चुनाव में टीएमसी के लिए काम कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि बंगाल में बीजेपी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। एक बार फिर से उन्होंने इस बात को दोहराया है।
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को जीत मिलना तय है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को बंगाल में 100 से ज्यादा सीटें मिलती हैं तो वो भविष्य में राजनीतिक रणनीतिकार का काम ही छोड़ देंगे।
प्रशांत किशोर का पूरा बयान
आज बुधवार को एक प्राइवेट चैनल से बात करते हुए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने यह दावा किया। उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार भी चुनाव टीएमसी ही जीत रही है।
पीके ने कहा, ‘मेरा काम किसी पार्टी की हार-जीत तय करना नहीं है. राजनीतिक रणनीतिकार का काम सिर्फ पार्टी को चुनाव लड़ने में मदद करना होता है, बाकी लोग पार्टी की रणनीति और काम देखकर ही वोट करते हैं। किसी की हार और जीत में हम सीधे दखल नहीं दे सकते हैं।‘
चुनावी रणनीतिकार ने आगे कहा कि टीएमसी इस वक्त ऐसी पार्टी के खिलाफ लड़ रही है, जो चुनावी मशीन की तरह काम करती है। लेकिन टीएमसी ने भी लंबे वक्त तक सत्ता में काम किया है और उसके पास ममता बनर्जी का करिश्माई नेतृत्व मौजूद है जिसे नकारा नहीं जा सकता।
चुनाव में TMC का पलड़ा भारी
बता दें, 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में मतदान होने वाले हैं। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। टीएमसी ममता बनर्जी के चेहरे पर चुनावी मैदान में है तो वहीं, टीएमसी को टक्कर देने का दावा कर रही बीजेपी ने सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है। पार्टी पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनावी मैदान में है।
वहीं, कांग्रेस और वाम दलों के गठबंधन की ओर से भी अभी सीएम फेस का ऐलान नहीं हुआ है। पिछले चुनाव की बात करें तो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016 में टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी के खाते में मात्र 3 सीटें आई थी। ऐसे में इस चुनाव में भी टीएमसी का पलड़ा भारी है।