Home देश ‘ये वाली 150 रुपये में मिल जाएंगी…’ जयपुर में विदेशी महिला पर्यटकों की “रेट लिस्ट” बताने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन

‘ये वाली 150 रुपये में मिल जाएंगी…’ जयपुर में विदेशी महिला पर्यटकों की “रेट लिस्ट” बताने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन

0
‘ये वाली 150 रुपये में मिल जाएंगी…’ जयपुर में विदेशी महिला पर्यटकों की “रेट लिस्ट” बताने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन
Source: Google

एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री लक्षद्वीप का दौरा कर पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व ऐसे भी हैं जो देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए असहज माहौल पैदा कर देश का नाम खराब कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ विदेशी महिलाएं राजस्थान की राजधानी जयपुर की खूबसूरती का लुत्फ उठा रही हैं, इसी बीच एक युवक पर्यटकों के पास आता है और अपने वीडियो में महिला पर्यटकों की “रेट लिस्ट” बताता है। मामला सामने आने के बाद युवक की काफी आलोचना हो रही है और वीडियो देखने वाले लोग भी कह रहे हैं कि युवक को सबक सिखाने के लिए उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

और पढ़ें: महिला कांस्टेबल से प्यार डिप्टी एसपी को पड़ा भारी, हो गया डिमोशन, बन गए सिपाही 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, यह वायरल वीडियो 11 अप्रैल 2024 का है और आरोपी युवक जयपुर के आमेर पैलेस में टूरिस्ट गाइड है, जो वहां घूमता रहता है। इस युवक का इंस्टाग्राम यूजरनेम @guru__brand0000 है। वायरल वीडियो में आरोपी युवक विदेशी महिलाओं से अभद्रता से बात करता नजर आ रहा है। वीडियो में युवक विदेशी महिला को दिखाते हुए कहता है, ‘हैलो गाइज ये मेरी लुगाई है।’ वो कहता है, ये 150 रुपये की है, ये 200 रुपये की है और ये 500 रुपये की है। हालांकि विदेशी महिला पर्यटकों को हिंदी समझ में नहीं आती, इसलिए वो युवक के मोबाइल कैमरे की तरफ देखते हुए हाथ हिलाती रहती हैं।

दूसरे वीडियो में गुरु एक पर्यटक जोड़े को परेशान करते हुए दिखाई दे रहा है। वह पुरुष के साथ महिला की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, ” गाइज, यह मेरी पत्नी है।” फिर वह पुरुष के पास जाते हैं और कहते हैं, “यह मेरा साला है। तुम्हें मेरा साला कैसा लगा?”

वहीं इस विडियो के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

सोशल मीडिया यूजर्स ने X पर गुरु के वीडियो को जयपुर पुलिस को टैग करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कई यूजर्स का मानना ​​है कि इस युवक ने अपने व्यवहार से जयपुर का नाम बदनाम किया है।

इस मामले को लेकर आमेर थाना अधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि मामला करीब 2 महीने पुराना अप्रैल का है, जिसमें लड़के ने विदेशी पर्यटकों की रील्स इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। मामला सामने आने के बाद रविवार को युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

और पढ़ें: Anti Paper Leak Law: पेपर लीक पर सरकार ने अपनाया सख्त रुख, 10 साल की सजा और 1 करोड़ रुपये जुर्माने का प्रावधान 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here