पाकिस्तान के हाथ से फिसल रहा PoK? भारत के साथ विलय की मांग तेज

PoK slipping from Pakistan's hands? Demand for merger with India intensifies
Source: Google

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी POK में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं।  पाकिस्तान से आजादी पाने के लिए वहां की जनता सड़कों पर उतर आई है। पहले POK के नागरिक सिर्फ पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाते थे, लेकिन अब वे वहां की सेना से भिड़ने को भी करने को तैयार हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों की आवाज को दबाने के लिए पुलिस उन पर लाठीचार्ज के साथ फायरिंग तक कर रही है। पुलिस प्रशासन के इस हिंसक दमन में एक आम नागरिक की मौत हो गयी। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने एक पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

और पढ़ें: मोदी के स्टैंड अप इंडिया स्कीम में सैकड़ो दलित उद्यमी झेल रहे नुकसान! जानिए योजना की जमीनी हकीकत

पुलिस संग जनता की झड़प

पाकिस्तानी सेना की फ्रंटियर कोर और रेंजर आर्मी की लामबंदी के खिलाफ पीओके में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। मुजफ्फराबाद और रावलकोट में स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प की कई घटनाएं सामने आई हैं. पीओके में हालिया विरोध प्रदर्शन और उनका हिंसक दमन इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान उस क्षेत्र पर अपनी पकड़ खो रहा है जिस पर उसने दशकों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।

POK पर पकड़ खो रहा पाकिस्तान

POK में इन प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया और प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान पीओके पर अपनी पकड़ खो रहा है और वह भारत का हिस्सा बनने के करीब पहुंच गया है। (वहां) पीओके में बड़े विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और एक सैन्य खुफिया वाहन को भी (प्रदर्शनकारियों द्वारा) नष्ट कर दिया गया।’

खबरों के मुताबिक दो नाबालिग लड़कियों की मौत के कारण यह ताजा विरोध प्रदर्शन और अधिक हिंसक हो गया है। यहां लाठीचार्ज और आंसू गैस के संपर्क में आने से इन दोनों लड़कियों की मौत हो गई। इससे नाराज होकर 10 जिलों में लोगों ने मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इसे लेकर अधिकारी ने कहा, ‘कश्मीरियों के साथ पाकिस्तान की खोखली एकजुटता उजागर हो गई है।’

इस वजह से हो रहा प्रदर्शन

हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान इस समय आंतरिक समस्याओं से जूझ रहा है, जिसके कारण POK में बिजली की कीमतें आसमान पर हैं। गेहूं पर सब्सिडी कम हो गई है और लोगों को बुनियादी चीजें नहीं मिल पा रही हैं। इन सभी मुद्दों के खिलाफ पीओके के लोग लगातार आवाज उठा रहे हैं। POK के लोग इसलिए भी विरोध कर रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान POK के प्राकृतिक संसाधनों को पड़ोसी देश चीन को बेच रहा है। इसका उदाहरण पाकिस्तान का सीपीईसी कॉरिडोर है। पाकिस्तान ने बलूचिस्तान से लेकर POK और गिलगित-बाल्टिस्तान तक का इलाका चीन के पास गिरवी रख दिया है।

और पढ़ें: भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर का दोहरा चरित्र आया दुनिया के सामने, लगा महिलाओं संग शोषण का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here