पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी है। राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार चुनावी रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। प्रदेश की सत्तारुढ़ ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITMC) लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम नेता यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी लगातार रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। पांचवे चरण के चुनाव से पहले बंगाल के बर्धमान में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और टीएमसी पर जोरदार हमला बोला।
‘आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ’
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। बंगाल की जनता ने चार चरणों में इतने चौके-छक्के मारे कि खेला वालों के साथ खेला हो गया। बंगाल में दीदी की पारी हिट विकेट हो गई है।‘
उन्होंने कहा, ‘दीदी की कड़वाहट, उनका क्रोध, उनकी बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है। जानते हैं क्यों? मैं बताता हूं। क्योंकि बंगाल में हुए आधे चुनावों में आपने टीएमसी को पूरा साफ कर दिया है। यानि आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ।‘
‘बीजेपी की सीटों की सेंचुरी’
पीएम ने बंगाल में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि ‘चार चरणों के चुनाव में बंगाल की जनता ने इतने चौके-छक्के मारे कि बीजेपी की सीटों की सेंचुरी हो गयी है। नंदीग्राम में दीदी की पारी खत्म हो चुकी है, दीदी तैयारी करके बैठी थी कि पार्टी की कप्तानी भाइपो को सौपेंगी, लेकिन दीदी की पूरी टीम को ही बंगाल के लोगों ने मैदान से बाहर जाने को कह दिया है।‘
उन्होंने कहा, ‘दीदी ने बंगाल में गवर्नेंस के नाम पर बहुत बड़ा गड़बड़झाला किया है। जन्मदिन मनाना है, तो TMC से पूछो। घर बनाना है, तो TMC को कट-मनी दो। राशन लेना है, तो TMC को कटमनी दो। कहीं अपना सामान ले जाना है, अपना सामान लाना है, तो TMC को कट-मनी दो।‘
अनुसूचित जाति को लोगों को गाली दे रहे दीदी के लोग- पीएम
रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘दीदी को पता है कि कांग्रेस गयी एक बार तो वापस नहीं आयी, वाम वाले गए वापस नहीं आये। अब दीदी जाएंगी तो वापस नहीं आएंगी।’ उन्होंने कहा, दीदी के लोग बंगाल के अनुसूचित जाति के भाई-बहनों को गाली देने लगे हैं। दीदी के करीबी लोग उन्हें भिखारी कहने लगे हैं। बाबा साहेब की आत्मा को दीदी के कड़वे शब्द सुनकर कितना कष्ट हुआ होगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा कि ममता दीदी ने मां-माटी-मानुष के नाम पर बंगाल पर राज किया। लेकिन अब सभा में वो मोदी-मोदी-मोदी करती रहती है। उन्होंने कहा दीदी के कुशासन से बंगाल का हर व्यक्ति परेशान है। बंगाल में कुछ भी काम करने क लिए टीएमसी को कटमनी देनी पड़ती है। पीएम ने कहा, बंगाल में बीजेपी की सरकार कटमनी की कल्चर को खत्म कर देगी।
पिछले 1 दशक से बंगाल की नंबर वन पार्टी है TMC
बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा कर रही है। पार्टी की ओर से अभी तक सीएम फेस का ऐलान नहीं किया गया है। तमाम केंद्रीय मंत्री और पार्टी के फायर ब्रांड नेता रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
दूसरी ओर प्रदेश की सत्तारुढ़ टीएमसी लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी के चेहरे पर चुनावी दंगल में है और एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रही है। पिछले चुनावों की बात करें तो ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी का पलड़ा प्रदेश की सियासत मंं भारी रहा है।
टीएमसी ने पश्चिम बंगाल चुनाव 2016 में 211 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि पार्टी को पश्चिम बंगाल चुनाव 2011 में 182 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, बीजेपी 2016 चुनाव में मात्र 3 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी।