पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) में आज 44 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इन 44 सीटों पर 373 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में सितारों और नेताओं के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। राज्य में अभी भी 4 चरणों का मतदान शेष है। राजनीतिक पार्टियां अन्य क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में लगी हुई है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सिलीगुड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और TMC सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश की सत्तारुढ़ पार्टी (TMC) पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में दीदी और TMC की मनमानी नहीं चलने देंगे।
TMC के गुंडे लोगों को धमका रहे हैं…
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने दावा किया कि 2 मई को बंगाल में बीजेपी की सरकार आ रही है जिसके बाद प्रदेश को कटमनी से मुक्त किया जाएगा। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘तुष्टिकरण की राजनीति ने बंगाल को बर्बाद कर दिया। दीदी के लोग और टीएमसी के गुंडे जनता को धमका रहे हैं। इसीलिए उन्हें समझना चाहिए कि दीदी बंगाल की भाग्यविधाता नहीं हैं। हार की वजह से दीदी के गुंडे बौखला गए हैं। दीदी के 10 साल राज की यही सच्चाई है। इसलिए हम वादा करते हैं कि तोलाबाज और कटमनी मुक्त सरकार देंगे।’
सिलीगुड़ी में रैली को संबोधित करते हुए पिछले 7 सालों से देश के प्रधानमंत्री के रुप में काम कर रहे नरेंद्र मोदी ने खुद को चायवाला बताया। उन्होंने कहा, ‘दीदी को मुझ पर गुस्सा आ रहा है। दीदी ने गरीबों, दलितों के साथ अन्याय किया है, दीदी को अपने काम का हिसाब देना चाहिए। अब बंगाल को बदलने का वक्त आ गया है।‘
पिछले एक दशक से है TMC का आधिपत्य
बता दें, पश्चिम बंगाल की सियासत में पिछले एक दशक से ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी का बोलबाला रहा है। यह पार्टी पिछले दो विधानसभा चुनावों से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते आ रही है। इस बार भी टीएमसी ममता बनर्जी के चेहरे पर ही चुनावी दंगल में है और लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है।
दूसरी ओर देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी लगातार इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया जा रहा है। बीजेपी के नेता लगातार ऐसी बयानबाजियां कर रहे हैं। पिछले चुनाव की बात करें तो 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में बीजेपी मात्र 3 सीटों पर सिमट गई थी।