नए साल के मौके पर देश के किसानों को मोदी सरकार की तरफ से तोहफा मिलेगा। दरअसल, 1 जनवरी 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना के तहत अन्नदाताओं के खाते में पैसा ट्रांसफर करने जा रहे है। इस दौरान 10 करोड़ से भी अधिक किसान परिवार को 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भेजी जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसानों को 6000 रुपये का वित्तीय सहायता हर वर्ष सरकार की तरफ से दी जाती है। जो 4 महीनों के अंतराल पर 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में मिलती है। लाभार्थी किसानों को सीधा बैंक अकाउंट में ये राशि ट्रांसफर की जाती है। योजना में किसान परिवारों को अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की सम्मान राशि दी जा चुकी है।
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी करीब 351 किसान उत्पादक संगठनों (FPO) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे। इसका फायदा 1.24 लाख से ज्यादा का होगा। साथ ही साथ वो FPO से बातचीत करेंगे और देश को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम का हिस्सा कृषि मंत्री भी बनेंगे।