उत्तर प्रदेश में अगले कुछ महीनों में इलेक्शन है। कुछ दिनों के बाद चुनावों के तारीखों की घोषणा भी हो जाएगी। इससे पहले केंद्र और राज्य सरकार दोनों की तरफ से यूपी को विकास की तमाम परियोजनाओं की सौगात लगातार दी जा रही है। इस सिलसिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
पीएम आज यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। दी गई जानकारी के मुताबिक ये एक्सप्रेस वे करीब 594 किलोमीटर लंबा है। 6 लेन वाला इस गंगा एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल लागत 36,200 करोड़ रुपये की आएगी।
ये गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होगा और फिर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा। एक्सप्रेस-वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर के साथ ही अमरोहा से भी होकर गुजरेगा। गंगा एक्सप्रेस-वे संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली के रास्ते प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज तक जाएगा।
PMO के मुताबिक जब ये एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा, तो ये पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी का निर्माण भी होगा। हवाई पट्टी वायु सेना के विमानों को आपातकालीन उड़ान भरने और उतरने में मदद देगी। साथ ही साथ एक्सप्रेस-वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा बनाने भी बनाने की योजना है। एक्सप्रेस-वे बनने के बाद लखनऊ से मेरठ की दूरी केवल 5 ही घंटों की रह जाएगी। इस एक्सप्रेस पर वाहनों की स्पीड लगभग 120 किमी प्रति घंटा होगी। एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी तेजी से किया जा रहा है। दावे के मुताबिक 98 फीसदी के करीब भूमि को अधिग्रहीत कर लिया गया है।