कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में भारत एक और कदम आगे बढ़ गया है। कोरोना वैक्सीन के दूसरे फेज के लिए वैक्सीन आज से लगना शुरू हो गई। 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को आज से कोरोना वैक्सीन की डोज मिलना शुरू हो गई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दूसरे चरण में वैक्सीन लगने की शुरुआत होते ही टीके की पहली डोज ली।
पीएम के इस कदम को विपक्ष ने भी सराहा
सोमवार सुबह सुबह AIIMS पहुंचकर पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। पीएम मोदी ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाकर एक अच्छी पहल की, जिसकी ना सिर्फ सत्ता पक्ष बल्कि विपक्ष भी सराहना कर रहा है। कई विपक्षी नेताओं ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाकर एक मैसेज देने के लिए पीएम मोदी की तारीफ की, जिसमें कार्ति चिदंबरम और प्रियंका चतुर्वेदी जैसे नाम शामिल है।
पीएम मोदी ने AIIMS में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज ली। देश में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, जिसमें कोवैक्सीन के साथ सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड भी शामिल है। ऐसे में पीएम मोदी ने कोवैक्सीन की डोज ही क्यों ली? इसके पीछे भी एक बड़ी वजह है। ऐसा करके पीएम मोदी ने देशवासियों को एक खास संदेश दिया।
Covaxin पर उठे थे सबसे ज्यादा सवाल
दरअसल, जब जनवरी के महीने में दोनों कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल को मंजूरी मिली थीं, तो सबसे ज्यादा सवाल कोवैक्सीन पर ही उठ रहे थे। विपक्ष के भारत बायोटेक द्वारा तैयार कोवैक्सीन को मंजूरी देने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए थे। कई नेताओं का कहना था कि इसके इस्तेमाल को मंजूरी देकर सरकार ने जल्दबाजी की और इसके परिणाम गंभीर हो सकते है। लेकिन अब पीएम मोदी ने इसी वैक्सीन की डोज को लेकर उन तमाम सवालों पर विराम लगाया और जनता के बीच वैक्सीन के सुरक्षित होने का एक खास संदेश दिया।
गौरतलब है कि कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने वैक्सीन पर सवाल खड़े करते हुए ये कहा था कि वैक्सीन सुरक्षित है तो सबसे पहले पीएम मोदी को ये लगवानी चाहिए। जब वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी तब कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा था कि पीएम मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को सबसे पहले वैक्सीन लगवानी चाहिए। वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष वैक्सीन लगवा रहे हैं, क्या पीएम मोदी इसे लगवाएंगे?
वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तो बीजेपी की वैक्सीन तक बता दिया था। उन्होनें कहा था कि बीजेपी की वैक्सीन पर उनको भरोसा नहीं। जब हमारी सरकार आएगी तो सभी को फ्री में वैक्सीन लगवाएंगे।
वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू
आपको बता दें कि जनवरी में दो वैक्सीन को भारत में मंजूरी दी गई थी। जनवरी बीच से ही देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई थीं। पहले चरण में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। जबकि अब दूसरे चरण में 60 से ज्यादा उम्र के और 45 से ज्यादा गंभीर बीमार वाले आम लोगों को वैक्सीन लगने का काम शुरू होगा। सरकारी अस्पताल में वैक्सीन की डोज फ्री में दी जाएगी, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में इसकी एक डोज के लिए 250 रुपये लगेंगे।