बंगाल में सत्ता हासिल करने की लड़ाई दिन पर दिन तेज होती
जा रही है। सत्ताधारी पार्टी TMC को इस बार के चुनावों में बीजेपी से कड़ी
टक्कर मिलती हुई दिख रही हैं। बीजेपी ने बंगाल चुनाव (Bengal Election 2021) के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक
दी। पहले तो बीजेपी ने TMC के कई दिग्गज नेताओं को अपनी
पार्टी में शामिल कराकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को लगातार बड़े झटके दिए। वहीं इसके अलावा
चुनावों से ठीक पहले कई बड़े चेहरों का बीजेपी में आने का सिलसिला जारी है। आज
यानि रविवार को मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बीजेपी में शामिल हुए।
वहीं रविवार को पीएम मोदी ने बंगाल चुनाव (PM Modi in Bengal) के लिए बीजेपी के
प्रचार को धारा देते हुए कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में एक विशाल रैली को संबोधित
किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी से लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत
लेफ्ट पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने बंगाल की सत्ताधारी पार्टी TMC पर
निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में TMC हाफ हुई थीं
और इस बार के विधानसभा चुनाव में वो पूरी तरह साफ हो जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री ने
अपनी इस रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘हम
दो, हमारे दो’ वाले बयान पर भी पलटवार किया। आइए आपको बताते
हैं पीएम मोदी के इस संबोधन की बड़ी बातें…
ममता बनर्जी पर जमकर बरसे पीएम मोदी
पीएम ने अपनी इस रैली में ममता बनर्जी पर कई कड़े प्रहार
किए। उन्होनें कहा कि मैं ममता दीदी को कई सों से जानता हूं। ये दीदी नहीं जो वामपंथ के अत्याचारों के खिलाफ
अपनी आवाज उठाया करती थीं। दीदी पर अब अपना ही बस नहीं चलता। उनका कंट्रोंल कहीं
और है। इस वजह से वो ऐसी बातें करती है जो बंगाल की सोच और परंपरा के खिलाफ है।
पीएम ने कहा कि बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी पर बदलाव के लिए भरोसा किया था।
लेकिन उन्होनें और उनके कडार ने इस भरोसे को तोड़ा। बंगाल को इन लोगों ने अपमानित
किया। यहां बहन-बेटियों पर अत्याचार किया।
‘भाई-भतीजावाद के संस्कार छोड़ नहीं पाई दीदी’
पीएम मोदी ने आगे ममता बनर्जी पर हमलावर होते हुए कहा कि
आपने एक भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों
भतीजी-भीतिजियों को छोड़कर आप अपने भतीजे का लालच पूरे करने में लग गई। जिसकी वजह
से आपने कांग्रेस से बगावत की थी, उस भाई-भतीजावाद के संस्कारों को आप छोड़ नहीं
पाई।
‘नंदीग्राम में गिरेगी दीदी की स्कूटी’
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए पीएम बोले कि
मैं देखा कि कोलकाता की सड़कों पर दीदी ने हाल ही में स्कूटी चलाई। उस दौरान सब
लोग यही दुआ कर रहे थे कि कहीं दीदी की स्कूटी गिर ना जाएं। अगर उस दिन वो स्कूटी
गिर जाती तो वो गाड़ी बनाने वाले राज्य को जिम्मेदार ठहराती। उस दिन तो स्कूटी
नहीं गिरी लेकिन अब ममता दीदी ये तय कर चुकी है कि अपनी स्कूटी नंदीग्राम में ही
गिराएंगी। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इस बार नंद्रीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने
जा रही हैं, जहां उनका मुकाबला TMC से बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी से
होगा। नंदीग्राम से चुनाव लड़ने को लेकर ही पीएम मोदी ने उन पर ये तंज कसा
प्रधानमंत्री बोले कि इन चुनावों में एक तरफ टीएमसी है,
कांग्रेस-लेफ्ट है और दूसरी ओर बंगाल की जनता जो कमर कस चुकी है। आज ब्रिगेड
ग्राउंड की हुंकार सुनकर किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा। कुछ लोगों को तो ऐसा लग
रहा होगा कि आज ही 2 मई आ गई।
‘गरीब दोस्तों के लिए करता रहूंगा काम’
इस रैली में पीएम
मोदी राहुल गांधी के बयान को लेकर भी जमकर बरसे। उन्होनें कहा कि आज कल मेरे
विरोधी ये कहते लगे हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं। हम सब ये जानते हैं
कि हम बचपन में जहां पले-बढ़े, जहां खेलते-कूदते हैं, जिनके साथ पढ़े होते है,
उनके साथ जिंदगीभर की पक्की दोस्ती होती है। मैं गरीबी में पला-बढ़ा और इसलिए उनके
दुख दर्द को अच्छे से अनूभव कर सकता हूं चाहे वो भारत के किसी भी कोना में क्यों
ना हो, क्योंकि वो हमारे दोस्त हैं। इसलिए मैं अपने दोस्तों के लिए काम करता हूं
और आगे भी ऐसे ही करता रहूंगा।
पीएम मोदी ने रैली में भरोसा दिलाते हुए ये कहा कि 75 सालों
में बंगाल से जो खोया, जो बंगाल से छीना गया, उसको वापस लौटाएंगे। वो बोले कि असोल
परिवर्तन का विश्वास दिलाने के लिए मैं यहां पर आया हूं। बंगाल का विकास, बंगाल की
स्थितियों को बदलने, बंगाल में निवेश बढ़ाने का विश्वास दिलाने आया हूं। मैं आपको
भरोसा दिलाता हूं कि यहां के युवाओं, किसानों, बहन-बेटियों के विकास के लिए हम 24
घंटे दिन रात काम करेंगे। पल-पल हम आप लोगों के लिए जिएंगे। आपके सपनों के लिए
जिएंगे। आपकी सेवा करने का काम करेंगे।