यूपी विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी को एक बड़ी सौगात दी। पीएम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को देश को समर्पित किया। ये पीएम मोदी के सबसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था। कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये जो भव्य धाम हैं, वो भक्तों को अतीत के गौरव का एहसास कराएगा। अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50-60 हजार श्रद्धालु आ सकेंगे।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि काशी तो अविनाशी है। इसको कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया। इस शहर पर हमले किए गए। तलवार के दम पर औरंगजेब ने संस्कृति को कुचलने की कोशिश हुई लेकिन भारत की मिट्टी की बात ही अलग है। प्रधानमंत्री आगे बोले कि काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उनकी सरकार है। जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है?
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी काल भैरव मंदिर से खिड़किया घाट पहुंचे। यहां उनके साथ सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। यहां पर पीएम और सीएम ने गंगा तट का जायजा लिया और पूरे तट का भ्रमण किया। खिड़किया घाट के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी रो-रो बोट से ललिता घाट के लिए निकले।
पीएम ने गंगा नदी में डुबकी लगाई। यहां उन्होंने स्नान करने के बाद पूजन और ध्यान भी किया। ललिता घाट पर मौजूद लोगों से पीएम बोले कि काशी की तस्वीर अब पूरी तरह से बदल गई है। काशी अब बम बम बोल रहा है। पीएम मोदी ने इस दौरान काशी के कोतलाव काल भैरव के भी दर्शन और पूजा की।
वहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मदोी खिड़किया घाट से ललिता घाट की तरफ जा रहे थे, तो रास्तेभर में लोग उन पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। कई लोगों माला हाथ में लिए पीएम का इंतेजार भी कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को देखकर अपनी कार रुकवाई और एक बुजुर्ग व्यक्ति से माला पहनी। काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने परिसर के सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा की। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाई। वहीं पीएम ने सफाईकर्मियों के साथ लंच भी किया।