पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज वोटिंग जारी हैं। बंगाल में आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं। इन चुनावों के दौरान बंगाल की सत्ता लगातार गरमाई हुई है। जहां एक तरफ बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग हो रही हैं, दूसरी ओर कूचबिहार में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया। इस दौरान वो ममता बनर्जी पर जमकर बरसते हुए नजर आए। रैली में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर मुस्लिम वोटबैंक के नाम पर वोट मांगने का भी आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर ये हमने किया होता तो चुनाव आयोग का नोटिस हमें मिल गया होता।
ममता पर बरसे पीएम मोदी
कूचबिहार में पीएम बोले कि दीदी ने कहा कि सारे मुस्लिम एक हो जाओ और वोट बंटने मत दो। इसका मतलब ये है कि दीदी…मुस्लिम वोटबैंक, जिसे आप अपनी ताकत मानती हो वो उनके हाथों से निकल रहा है। लेकिन इसके लिए उनको चुनाव आयोग का कोई नोटिस नहीं आया।
पीएम ने कहा कि अगर हमने ये कहा होता कि सारे हिंदू एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो, तो हमें इलेक्शन कमीशन के 8-10 नोटिस मिल गए होते। प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप वैसे तो चुनाव आयोग को गालियां देती हैं। जिस चुनाव आयोग ने चुनाव कराकर आपको दो बार मुख्यमंत्री बनाया, आज आपको उस चुनाव आयोग से ही दिक्कत होने लग गई। ये दिखाता है कि आप चुनाव हार चुकी है।
इस बयान पर भड़के प्रधानमंत्री
दरअसल, 3 अप्रैल को एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और IAF के अध्यक्ष अब्बस सिद्दीकी पर निशाना साधा था। ममता ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ओवैसी और अब्बास सिद्दीकी को बीजेपी ने हिंदू और मुस्लिमों को बांटने के पैसे मिले दिए। अगर आप NRC और बंटवारा नहीं चाहते, तो इनको वोट ना दें। इनको वोट करने का मतलब है कि बीजेपी को वोट देना।
TMC सांसद के बयान पर साधा निशाना
इसके अलावा पीएम मोदी ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होनें कहा था कि ममता बनर्जी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ेगी। इस बयान को लेकर हमलावर होते हुए प्रधानमंत्री बोले कि जब उनकी पार्टी घोषणा कर देती है कि दीदी अब बनारस से चुनाव लड़ेगी तो कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से समझ सकता है कि TMC का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। दीदी को राजनीति करनी होगी, तो बंगाल के बाहर जाना होगा, ये उनकी पार्टी बोल रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी ये कहती हैं कि लोग बीजेपी की रैलियों में पैसे लेकर आते हैं। वो बंगाल की जनता का अपमान कर रही हैं। पीएम ने कहा कि दीदी को तिलक लगाने वालों, भगवा पहनने वालों से परेशानी है।
गौरतलब है कि बंगाल चुनावों पर इस वक्त पूरे देश की नजर है। वैसे तो बंगाल के अलावा असम, पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में भी चुनाव हो रहे हैं, लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाएं बंगाल चुनावों को लेकर ही हो रही है। यहां सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी के बीच सत्ता हासिल करने की जंग छिड़ी हुई है। जहां TMC के सामने अपनी सत्ता बचाए रखने की चुनौती है। तो वहीं बीजेपी यहां 3 सीटों से सीधा 200 से ज्यादा सीट जीतने का दावा करती नजर आ रही है। बता दें कि बंगाल में अगले चरण यानी चौथे चरण का चुनाव 10 अप्रैल को होगा। 2 मई को ये तय होगा कि बंगाल की सत्ता किसके हाथों में जाएगी? इस दिन चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।