H1B वीजा क्या है – भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की धरती से एक बड़ा ऐलान किया है और ये ऐलान PM मोदी ने अपने अमेरिका के दौरे के दौरान किया. वहीं, इस ऐलान के बाद भारतीय समुदाय के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी. दरअसल, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के वाशिंगटन की रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया. वहीं भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए पीएम ने H-1B वीजा को लेकर एक घोषणा करी और इस घोषणा भारतीय समुदाय खुशी से झूम उठा.
Also Read-मोदी सरकार के 9 साल: पीएम मोदी के वो 7 ट्वीट जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.
H1B वीजा के लिए नहीं जाना होगा अमेरिका से बाहर
जानकरी के अनुसार, पीएम ने अमेरिका के वाशिंगटन की रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अब H-1B वीजा को रिन्यू करने के लिए अमेरिका से बाहर नहीं जाना पड़ेगा और अमेरिका के 2 और शहरों में भारतीय वाणिज्य दूतावास यानि इंडियन एम्बेसी स्थापित की जायेंगी. वहीं पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद PM मोदी के समर्थन में जोरदार तालियाँ बजी.
Delighted to interact with the diaspora at the community programme in Washington DC. https://t.co/zc9HODeLX5
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया कि भारतीय मूल के सदस्यों को अब H-1B वीजा के लिए अमेरिका नहीं छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, ‘अब यह फैसला लिया गया है कि H-1B वीजा नवीनीकरण अमेरिका में ही किया जा सकता है.’ बता दें कि, नए वीजा नियमों से भारतीयों के लिए अमेरिका में रहना और काम करना सरल हो जाएगा.
Measures which will benefit Indian-Americans. pic.twitter.com/EWZHR42Gss
— PMO India (@PMOIndia) June 24, 2023
H1B वीजा क्या है ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, H1B वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है और ये H1B वीजा उन लोगों को दिया जाता है जो अमेरिका में काम के सिलसिले में जाते हैं. वहीं इसके बाद उन्हें ग्रीन कार्ड दिया जाता है और इस इस वीजा की वैलिडिटी छह वर्षों की होती है. वहीं जिन लोगों का H1B वीजा की अवधि खत्म हो जाती है, तो वह फिर अमेरिकी नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं और H-1B वीजा धारक व्यक्ति अपने बच्चों और पत्नी के साथ अमेरिका में रह सकता है. भारतीय नागरिक अब तक यूएस H-1B वीजा कार्यक्रम के सबसे सक्रिय उपयोगकर्ता हैं और वित्तीय वर्ष 2022 में करीब 4,42,000 H-1B वीजा श्रमिकों में से 73 फीसद भारतीय नागरिक हैं.
Attended a vibrant program celebrating our Indian diaspora. A heartfelt tribute to the strength, diversity and contribution of our overseas community. Their passion is our pride! pic.twitter.com/0CnlzIUm4K
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023
अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए थे पीएम
आपको बता दें, पीएम ने ऐलान तब किया है जब वो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर की राजकीय यात्रा पर थे. वहीं अपनी यात्रा दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और अमेरिकी कांग्रेस के जॉइन्ट सेशन को भी संबोधित किया.