नए साल के मौके पर झारखंडवासियों को बड़ा तोहफा सरकार की तरफ से दिया गया है। झारखंड में पेट्रोल 25 रुपये सस्ता हो गया है। दरअसल, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने यहां पेट्रोल के दामों में 25 रुपये प्रति लीटर की करने की घोषणा की। हालांकि सरकार की तरफ से ये जो राहत दी गई है वो सिर्फ दोपहिया वाहनों के लिए ही है।
दरअसल झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल को 2 साल पूरे हो चुके है। इस मौके पर राज्य की जनता को बड़ी सौगात देते हुए सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में भारी कटौती करने का फैसला लिया। इसको लेकर झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि राज्य में अब दो पहिया वाहनों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत दी जाएगी। प्रदेश की जनता को ये छूट 26 जनवरी 2022 से मिलेगी।
झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा- ‘पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा।’
झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों की बात करें तो रांची में पेट्रोल 98.52 रुपये और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं धनबाद में पेट्रोल की कीमत 98.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.58 रुपये प्रति लीटर है। कोडरमा में पेट्रोल 99.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.61 रुपये प्रति लीटर, गुमला में पेट्रोल 99.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर, जबकि गिरडिह में पेट्रोल 99.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.22 रुपये प्रति लीटर है।
गौरतलब है कि देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से अक्सर ही आम जनता परेशानी रहती है। अक्टूबर में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे थे। कई जगहों पर तो ये 100 रुपये के पार भी पहुंच गए थे। हालांकि बाद में केंद्र ने थोड़ी राहत देते हुए दिवाली के मौके पर पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया था।