पेट्रोल डीजल की आसमान पर पहुंची कीमतों ने आम आदमी का बजट पूरी तरह से हिलाकर रख दिया। भले ही 10 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा नहीं हो रहा। हालांकि इससे पहले लगातार कई दिनों इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके चलते दिल्ली समेत कई जगहों पर अभी भी पेट्रोल के दाम 100 पार है। बात महाराष्ट्र की करें तो यहां तो पेट्रोल की कीमत 120 रुपये लीटर तक पहुंच चुकी है।
खबर लगते ही जुट गई भीड़
महंगाई के जारी इस सितम के बीच अगर आपको एक रुपये लीटर पर पेट्रोल मिले तो? आप तो इसे मजाक ही समझेंगे। लेकिन ये मजाक बिलकुल भी नहीं। ऐसा सच में हुआ है। महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बेचा गया। हालांकि ये ऑफर केवल 500 लोगों के लिए ही था। 500 लोगों को एक रुपये लीटर के हिसाब से पेट्रोल बांटा गया और हर किसी को केवल एक लीटर पेट्रोल ही दिया गया।
अब अगर पेट्रोल एक रुपये में मिलेगा, तो भला कौन इसे लेने नहीं जाएगा। हुआ भी यही। एक रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलता देख पंप पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। आलम ये हो गया कि भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ा।
बढ़ते दामों के विरोध में बांटा गया पेट्रोल
अब आप सोच रहे होंगे कि किसने और क्यों एक रुपये पेट्रोल देने की ये मुहिम चलाई? तो आपको बता दें कि ऐसा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में ऐसा किया गया। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती थी। ऐसे में इस मौके पर डॉ. आंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स की ओर से ये आयोजन किया गया। विरोध जताते हुए केवल 500 लोगों को ही एक रुपये लीटर पर पेट्रोल दिया जाना था। हालांकि इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग इसका फायदा उठाने के लिए वहां पहुंचते रहे।
‘हम राहत दे सकते हैं तो सरकार क्यों नहीं?’
संगठन प्रदेश इकाई के नेता महेश सर्वगौडा ने इसको लेकर कहा कि महंगाई में तेजी से इजाफा हो रहा है। मोदी सरकार में पेट्रोल की कीमत 120 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई। लोगों को राहत देने और बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए एक रुपये की कीमत पर पेट्रोल देने का फैसला किया। वो बोले कि अगर हमारे जैसा छोटा संगठन ये कर सकता है और 500 लोगों को राहत दे सकता है, तो सरकार को भी राहत देनी चाहिए।
गौरतलब है कि आम आदमी इस वक्त महंगाई की चौतरफा मार झेल रहा है। पेट्रोल डीजल के अलावा CNG-PNG के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। अभी बीते दिन ही CNG की कीमत ढाई रुपये और PNG के दाम में साढ़े चार रुपये तक बढ़ा दिए गए। इसके अलावा फल सब्जियों से लेकर सिलेंडर तक इस वक्त काफी महंगा है।