जम्मू-कश्मीर से अक्सर ही परेशान करने वाली खबरें सामने आती रहती हैं। आतंकी कश्मीर की शांति भंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। 17 फरवरी के दिन भी ऐसा ही कुछ हुआ था, जब आतंकियों के निशाने पर मशहूर कृष्णा ढाबा के मालिक के बेटे आकाश मेहरा आ गए थे। 17 फरवरी को आतंकियों ने आकाश को गोली मार दी थीं। जिसके बाद इलाज के लिए आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आकाश के सीने पर गोली लगी थी, जिसके चलते उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थीं। अब रविवार सुबह इलाज के दौरान आकाश ने दम तोड़ दिया।
महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
आकाश पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी ‘मुस्लिम जांबाज फोर्स’ आतंकी संगठन ने ली थी, जो 1990 से ही एक्टिव है। इस मामले ने पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया। वहीं आकाश की मौत के बाद उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने इस पर दुख जताया। अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए महबूबा ने कहा- ‘हैरान और दुखीं हूं ये जानकार कि श्रीनगर में कृष्णा ढाबा चलाने वाले आकाश मेहरा ने आतंकवादियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद दम तोड़ दिया। उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति गहरी संवेदना।’
उमर अब्दुल्ला ने लिखा- ‘श्रीनगर में कृष्णा ढाबा के मालिक के बेटे आकाश के बारे में बहुत दुखद खबर। एक बहादुर पहले के हमले में लगी चोटों से उबरने के लिए लड़ाई हार गया। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस कठिन समय में ताकत मिले।’
आकाश की मौत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा
वहीं रविवार को आकाश मेहरा की हुई मौत के बाद इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर ये मामला सुर्खियों में आ गया और लोग इसको लेकर ट्विटर पर भड़कते भी नजर आ रहे हैं। आकाश की मौत के बाद लोग सरकार के साथ विपक्ष पर गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। इसके अलावा इस पूरे मामले को लेकर कुछ लोगों की चुप्पी पर भी सवाल उठा रहे हैं।
एक यूजर ने इस पर कहा- ‘22 साल के आकाश मेहरा अब नहीं रहे। उसे आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में अपने रेस्तरां में गोली मार दी गई थी, क्योंकि वो एक “बाहरी व्यक्ति” था। इस मृत्यु को किसी भी मानवाधिकार कार्यकर्ता द्वारा नहीं गिना जाएगा। कश्मीरी हिन्दुओं के लिए कश्मीर कितना असुरक्षित है, इस पर कोई भी लेख नहीं लिखा जाएगा!’
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ‘ये जानकर शॉकड हूं कि आकाश मेहरा, कृष्णा ढाबा के मालिक के बेटे ने 11 दिनों तक लड़ने के बाद दम तोड़ दिया। मैं इस अटैक से पहले मैं लंच के लिए वहां गया था, तो उन्होनें कहा था- ‘आप इस साइड बैठकर लंच करो’। उनकी ये आवाज अभी भी मेरे कानों में गूंज रही हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस मुश्किल समय में शक्ति दें।’
काफी मशहूर है कृष्णा ढाबा
बता दें कि दुर्गनाग इलाके में स्थित शाकाहारी भोजन परोसने वाला कृष्णा ढाबा काफी मशहूर है। इसे कश्मीर का काफी सुरक्षित इलाका माना जाता है। ढाबे के आसपास ही कई हाई प्रोफाइल संस्थान हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायधीश का घर और भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह का कार्यालय ढाबे के 200 मीटर के दायर में हैं।