सीमा हैदर की तरह एक और पाकिस्तानी महिला शादी करने आई भारत, जानिए पूरा मामला

Javeria Khan
Source- Google

भारत आई एक ओर पाकिस्तानी महिला, ये पाकिस्तानी महिला मनपंसद इन्सान से शादी करने पाकिस्तान से भारत पहुंची. कराची की जावेरिया खानम ने अटारी बॉर्डर के जरिये भारत ने प्रवेश किया है. वहां पर उसके स्वागत में उसके भारतीय मंगेतर समीर खान और उनके परिवार के कुछ लोगों ने बहुत धूमधाम से किया. जावेरिया खानम पूरी क़ानूनी प्रक्रिया के बाद भारत शादी करने पहुंची है. अगले साल जनवरी ने उनकी शादी तय हुई है.

Javeria Khan
Source- Google

और पढ़ें : आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने दी 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमला करने की धमकी

2018 से ही जानते है एक-दुसरे को

समीर खान कोलकता के रहने वाले है, उन्होंने बताया कि हमारी लव-स्टोरी की शुरुआत 2018 में हुई थी. उस समय में पढाई करता था, बीच में कुछ दिनों के लिए कोलकता आया हुआ था. जब मैंने में माँ के फ़ोन पर पहली बार जावेरिया खानम की फोटो देखी थी. और मुझे बहुत पसंद आई. मैंने आपनी माँ को बताया कि मुझे जावेरिया खानम पसंद है मैं उसे शादी करना चाहता हूँ. यह बात सुनकर समीर का परिवार भी खुश हो गया. और समीर के पिता ने पाकिस्तान में जावेरिया खानम के परिवार से दोनों की शादी की बात की. जावेरिया खानम का परिवार भी शादी के लिए मान गया.

पहले 2 बार ख़ारिज हुआ था वीजा

Javeria Khan
Source- Google

साथ ही समीर खान ने बताया कि वह उसी समय शादी करना चाहते थे, लेकिन उस समय जावेरिया खानम को भारत का वीजा नहीं लगा. जिसके बाद कोविड आ गया था. और एक देश से दुसरे देश पर प्रतिबन्ध लग गया था. जब लॉकडाउन खुला तो जावेरिया खानम ने फिर से भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया जो ख़ारिज हो गया था. काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद अब जा कर हमारा इंतजार खत्म हुआ है.

जवनरी में होगी शादी

समीर खान ने भारतीय सरकार का आभार जताते हुए बताया कि अब जावेरिया खानम का भारतीय वीजा 45 दिन का लगा है. जब ये बात हमे पता चली थी तो हम बहुत खुश हुए थे. हमारी शादी जनवरी के पहले सप्ताह में निर्धारित हुई है. जिसमें अफ्रीका, स्पेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और दूसरे देशों में रहने वाले दोस्त भी शामिल हो सकते हैं. अब जाकर हमारा इंतजार खत्म हुआ है.

जावेरिया खानम ने भारत आकर जताई खुशी

Javeria Khan
Source- Google

जावेरिया खानम भारत आने पर बहुत खुश है उसने बताया कि ‘मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मुझे 45 दिनों का वीजा दिया गया है. यहां आते ही मुझे पहले से ही बहुत प्यार मिल रहा है. मैंने दो बार वीजा पाने की कोशिश की थी लेकिन दोनों बार आवेदन रिजेक्ट हो गया. इस बार मैं खुशकिस्मत रही और मुझे वीजा मिल गया.’

इससे पहले भी सीमा पर आई प्रेमिका

इससे पहले भी कुछ मामले सामने आए है जिनमें प्रेमिका आपने प्यार के लिए देश की सीमा पार आई है. कुछ समय पहले सीमा हैदर नाम की महिला अपने प्यार सचिन के लिए अपने बच्चों समेत भारत आई थी. और भारत की अंजू भी अपना परिवार को छोड़ पाकिस्तान आपने प्यार के लिए गई थी.

और पढ़ें : गाजियाबाद में हंगामा, डेस्क पर जय श्रीराम लिखा तो भड़क गई टीचर, मुंह पर फ्लूड लगाकर छात्र को किया प्रताड़ित 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here