देश के 5 प्रदेश में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप दे रही है। देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी असम में दोबारा अपनी सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है। और साथ ही अन्य राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए भी स्टार प्रचारकों को उतारा है।
दूसरी ओर देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं ने पार्टी नेतृत्व से अपनी नाराजगी पहले ही जाहिर कर दी है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और केरल कांग्रेस के बड़े चेहरों में से एक पीसी चाको (P.C Chacko) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
लोग चाहते हैं केरल में जीते कांग्रेस
आज बुधवार को केरल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी को करारा झटका देते हुए उन्होंने (P.C Chacko) इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है और अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है। कांग्रेस नेता ने इस्तीफे की घोषणा के बाद कहा, मैं पिछले कई दिनों से इस पर विचार कर रहा था। उन्होंने कहा, केरल विधानसभा चुनाव में लोग चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी जीते लेकिन कांग्रेस में गुटबाजी के कारण यह संभव नहीं।
पार्टी हाई कमान ने नहीं दिया ध्यान
पीसी चाको ने कहा, केरल कांग्रेस की टीम के साथ काम करना मुश्किल है। इसके बाद मैंने इस्तीफा देने का फैसला लिया। टिकट बंटवारे के मामले पर उन्होंने कहा पार्टी हाई कमान को बताने की कोशिश की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा, ‘सिर्फ ओमान चांडी और रमेश चेन्नीथला सीट को लेकर फैसला करते हैं। यह एक बहुत ही निराश करने वाली स्थिति है। मैंने इस मुद्दे को नोटिस में लाने की कोशिश की। मेरी हाई कमांड के साथ अच्छी बनती है लेकिन फिर भी मैं उनका ध्यान नहीं दिला पाया।‘
6 अप्रैल को है केरल में विधानसभा चुनाव
बता दें, 140 विधानसभा सीटों वाले केरल (Kerala Assembly Election 2021) में 6 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। चुनाव से ठीक पहले पीसी चाको का इस्तीफा कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। वह पिछले 5 दशकों से कांग्रेस के साथ जुड़े थे। उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, उनका फिलहाल कोई फ्यूचर प्लान नहीं है और उनका किसी और पार्टी से कोई जुड़ाव भी नहीं है।