Osamu Suzuki Dies: सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का निधन हो गया है। कंपनी ने जानकारी दी कि 25 दिसंबर 2024 को लिम्फोमा (एक प्रकार का कैंसर) के कारण उनका निधन हुआ। ओसामु सुजुकी को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक दूरदर्शी नेता के रूप में याद किया जाएगा। ओसामु सुजुकी, जिन्होंने 1950 के दशक में कंपनी की स्थापना की थी और उसे एक वैश्विक ब्रांड बनाने में मदद की, जापान के एक प्रमुख उद्योगपति थे। उन्होंने सुजुकी को एक छोटी मोटरसाइकिल निर्माता से लेकर एक प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता बना दिया था।
ओसामु सुजुकी का प्रारंभिक जीवन
हाल ही में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का निधन हो चूका हैं, उनके निधन से जापान और दुनियाभर में उनके योगदान को लेकर शोक की लहर है। ओसामु सुजुकी की गिनती जापान के सबसे प्रभावशाली व्यापारिक नेताओं में की जाती थी, और उनकी नेतृत्व क्षमता के कारण सुजुकी मोटर ने कई देशों में अपनी पहचान बनाई।वही 30 जनवरी 1930 को जापान के गेरो में जन्मे ओसामु मात्सुदा का जीवन साधारण शुरुआत से असाधारण ऊंचाई तक पहुंचा। 1958 में उन्होंने सुजुकी परिवार की शोको सुजुकी से विवाह किया और इस प्रतिष्ठित कारोबारी घराने का हिस्सा बने। विवाह के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के परिवार के नाम “सुजुकी” को अपनाया और यहीं से सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की एक नई यात्रा शुरू हुई।
सुजुकी मोटर के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसले
ओसामु सुजुकी (Suzuki chairman) ने लगभग 40 वर्षों तक कंपनी का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनके नेतृत्व में सुजुकी मोटर ने अमेरिका और यूरोप में विस्तार के लिए जनरल मोटर्स और फॉक्सवैगन के साथ रणनीतिक साझेदारी की। उनकी दूरदर्शिता के चलते कंपनी ने न केवल ऑटोमोबाइल बल्कि टू-व्हीलर इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई। छोटी और किफायती कारों के निर्माण पर जोर देकर उन्होंने सुजुकी को मिडल-क्लास परिवारों के लिए एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में स्थापित किया।
भारत में सुजुकी की एंट्री, एक ऐतिहासिक फैसला
ओसामु सुजुकी (Suzuki chairman) के कार्यकाल का सबसे महत्वपूर्ण फैसला भारतीय बाजार में सुजुकी की एंट्री था। 1982 में सुजुकी मोटर ने मारुति उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की। इस साझेदारी का परिणाम था “मारुति 800,” जो 1983 में लॉन्च हुई। यह कार भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में क्रांति लेकर आई और दशकों तक देश की बेस्ट-सेलिंग कार बनी रही। आज, मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जिसका भारतीय बाजार में 40% से अधिक हिस्सा है।
ओसामु सुजुकी का योगदान
- भारत में सुजुकी की सफलता: उन्होंने भारत में सुजुकी की शुरुआत और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी दूरदर्शिता के कारण ही आज भारत में मारुति सुजुकी सबसे लोकप्रिय कार कंपनियों में से एक है।
- वैश्विक स्तर पर विस्तार: ओसामु सुजुकी के नेतृत्व में सुजुकी मोटर्स ने दुनिया भर में अपनी पहुंच बढ़ाई और एक प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता बन गई।
- नवाचार और विकास: उन्होंने कंपनी में नवाचार और विकास को हमेशा प्रोत्साहित किया, जिसके परिणामस्वरूप सुजुकी ने कई सफल मॉडल बाजार में उतारे।