बीते दिन मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में जमकर बवाल हुआ। एक ओर RJD के लोगों ने बेरोजगारी, महंगाई समेत कई मुद्दों पर नीतीश सरकार के खिलाफ मार्च निकाला। तो वहीं, शाम होते होते बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायक पीटते देखे गए।
विधानसभा अध्यक्ष का घेराव करने वाले विपक्षी विधायकों पर पुलिस की बर्बरता देखने को मिली। बिहार में घटी इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। RJD के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
ये कैसा बिहार बनाना चाहते हैं नीतीश?
राज्यसभा सांसद (Manoj Jha) ने कहा है कि ‘राज्य में जो परिस्थितियां हैं, उसे देखते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। जो कल हुआ उस देख कर सब की रूह कांप गई है। नीतीश कुमार ये कैसा बिहार बनाना चाहते हैं? क्या वो बिहार को तालिबान बनाना चाहते हैं? जो विधायकों के साथ हुआ और वो भी महिला विधायकों के साथ उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। ये नीतीश कुमार के अपने UAPA का वर्जन है। अब बिहार में लोग आवाज उठाएंगे।‘
‘बिहार हिसाब करेगा और जल्द’
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण होता रहा। सरेआम उनकी साड़ी को खोला गया, ब्लाउज़ के अंदर हाथ डालकर खींचा गया, अवर्णीय तरीक़े से बदसलूकी की गयी और नंगई की पराकाष्ठा पार कर चुके नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन कर देखते रहे। सत्ता आनी-जानी है लेकिन इतिहास तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेगा।‘
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘पूर्व मंत्री हमारी महिला विधायक अनिता देवी जी को निर्लज्ज नीतीश कैसे घसीटवा रहे है। इसी क्रम में साड़ी भी खुल जाती है। तुमने आज ये जो चिंगारियाँ भड़काई है कल यही चिंगारियाँ तुम्हारे काले काल के काले सुशासन को जला कर भस्म कर देंगी। बिहार हिसाब करेगा और जल्द।‘
‘CM को हत्या करने-कराने का पुराना अनुभव’
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और मौजूदा समय में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लगातार कई ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘राजद विधायक को लोकतंत्र के मंदिर में सादे कपड़ों में मौजूद गुंडा सरकार के नरभक्षी शासकों के गुंडों ने इतना पीटा कि उन्हें स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में लेकर जाना पड़ा। वो कह रहे है कि ज़ालिम नीतीश जी हत्या करवा देंगे। वैसे भी CM को हत्या करने-कराने का पुराना अनुभव है।‘
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘बेरोजगारों के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी। जब बेरोज़गारी को राष्ट्रीय विमर्श बना दिया तो नीतीश कुमार की क्या हैसियत जो बिहार के क्रांतिकारी युवाओं को रोक देंगे? इन जनादेश चोरों को सड़क से सदन तक चैन से सरकार नहीं चलाने देंगे। मैं भी देखता हूँ आप और कितना नीचे गिरते है? गिरावट मापूंगा।‘
‘RSS/BJP मय हो चुके हैं नीतीश’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए बिहार में हुई इस घटना की निंदा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP मय हो चुके हैं। लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकारी नहीं है। विपक्ष फिस भी जनहित में आवाज उठाता रहेगा- हम नहीं डरते!’
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी इस घटना को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘बिहार विधानसभा में सशस्त्र बलों द्वारा विधायकों पर हमला आपराधिक कृत्य है। सड़क पर बेरोज़गार युवाओं पर भी जो हमले हुए वो दिखाते हैं कि सत्ता मिलने के बाद भाजपाई सरकारें जनता को क्या समझती हैं। निंदनीय! बिहार में लोकतंत्र पर क़ातिलाना हमला हुआ है।’