उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में ‘संपत्ति जब्त’ करने को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया, जिसको लेकर नया बवाल खड़ा हो गया। अपनी इस ट्वीट को वो बुरी तरह से घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
इस ट्वीट को लेकर मचा है बवाल
दरअसल, मामला आबकारी विभाग के लिए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटने का है। जिसको लेकर बुधवार को यूपी के सीएम ने कुछ ट्वीट किए। इन ट्वीट में उन्होंने युवाओं को किसी के बहकावे में नहीं आने की सलाह दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने चेताते हुए ये भी कहा कि जिन लोगों को अपनी संपत्ति जब्त करानी है, वो गलत काम करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यही बयान इस वक्त विवाद की जड़ बना हुआ है। विपक्षी नेता समेत सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें इस बयान के लिए जमकर घेर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि एक प्रदेश के मुख्यमंत्री इस तरह की भाषा का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? क्या वो युवाओं को धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं?
विपक्ष ने मुख्यमंत्री को जमकर घेरा
विपक्षी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर AAP नेता संजय सिंह ने इस बयान को लेकर सीएम योगी हमला बोला। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- ‘इस देश में अपनी आवाज उठाना, प्रदर्शन करना और अपनी मांगों के लिए आंदोलन करना एक संवैधानिक अधिकार है। जायज मांगों के लिए आवाज उठाने वालों को डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना एक घोर अपराध है। जिस “प्रॉपर्टी” पर योगी जी बैठे हैं, वो उनकी नहीं…देश की जनता की है। याद रखें कि वो “प्रॉपर्टी” भी एक दिन जनता ज़ब्त कर सकती है।’
इस देश में अपनी आवाज उठाना, प्रदर्शन करना और अपनी माँगो के लिए आंदोलन करना एक संवैधानिक अधिकार है। जायज माँगों के लिए आवाज उठाने वालों को डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना एक घोर अपराध है।
जिस “प्रॉपर्टी” पर योगी जी बैठे हैं, वह उनकी नहीं…देश की जनता की है। 1/2 pic.twitter.com/3VgB4IUSdS
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 22, 2021
वहीं AAP नेता संजय सिंह ने सीएम योगी की ट्वीट पर कहा- ‘तानाशाहों की गुलामी करना और उनकी गीदड़ भभकियों से डरना संघ और भाजपा के संस्कार होंगे आदित्यनाथ जी। ये चंद्रशेखर आज़ाद और मंगल पांडे जैसे वीर क्रांतिकारियों को जन्म देने वाली पावन और महान भूमि उत्तर प्रदेश है, यहां के लोग ऐसी धमकियों का जवाब देना बखूबी जानते है। इंतजार करिए!’
तानाशाहों की गुलामी करना और उनकी गीदड़ भभकियों से डरना संघ और भाजपा के संस्कार होंगे आदित्यनाथ जी।
ये चंद्रशेखर आज़ाद और मंगल पांडे जैसे वीर क्रांतिकारियों को जन्म देने वाली पावन और महान भूमि उत्तरप्रदेश है, यहाँ के लोग ऐसी धमकियों का जवाब देना बखूबी जानते है।
इंतजार करिए! https://t.co/GlcEPnEldr
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 21, 2021
इसके अलावा पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने भी सीएम योगी को घेरा। उन्होंने इस पर ट्वीट कर कहा- ‘तानाशाह का आखिरी दांव- धमकी। जो युवा चुनाव से पहले ‘प्रदेश की तकदीर’ लिखने वाले होते हैं,वो सत्ता में आते ही दुश्मन लगने लगे। आखिरी 4 महीने हैं, अभी तो असली चेहरा सामने आना बाकी है।’ इसके अलावा आम लोग भी सोशल मीडिया पर सीएम योगी पर इस ट्वीट को लेकर जमकर निशाना साध रहे हैं।
तानाशाह का आखिरी दाव – धमकी
जो युवा चुनाव से पहले ‘प्रदेश की तकदीर’ लिखने वाले होते हैं, वो सत्ता में आते ही दुश्मन लगने लगे।
आखिरी 4 महीने हैं, अभी तो असली चेहरा सामने आना बाकी है। https://t.co/u9eEt0HyQd
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 21, 2021
कार्यक्रम में क्या बोले सीएम योगी?
बुधवार को यूपी के सीएम योगी ने एक कार्यक्रम में 130 नवनियुक्त आबकारी निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम में सीएम योगी ने आबकारी निरीक्षको को संबोधित भी किया। सीएम योगी ने इस दौरान अपनी सरकार में भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता तरीके से हुई। साथ ही सरकार ने इसे बेहतर बनाए रखने के लिए छात्रों का सहयोग भी मांगा।
कार्यक्रम में सीएम बोले कि प्रदेश के युवाओं में से मैं अपील करता हूं कि वो किसी के बहकावे में ना आएं। यूपी में आज कोई गलत नहीं कर सकता। अन्याय नहीं कर सकता है। गलत काम वही करेगा, दिसे अपनी संपत्ति जब्त करानी हो। जिसे अपने आगे के सभी रास्ते बंद कराने होंगे, वो ही अन्याय करेगा। नहीं तो, यूपी में किसी को अन्याय करने की छूट नहीं।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि युवाओं को बहकाने वाले वो लोग हैं, जिनके राज में सरकारी नौकरी के पत्र बड़ी मुश्किल से मिलते थे, जो अब हाथों-हाथ मिल रहे हैं।