बाबा बर्फानी के भक्तों मायूस थे क्योंकि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द हो गई थीं और भक्त बाबा के दर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि इस बार श्रद्धालुओं को खुशी देने वाली एक खबर आई है। अमरनाथ यात्रा इस बार 30 जून से शुरू होने वाली है, जो 11 अगस्त तक चलेगी। इसके साथ ही अब बहुत जल्द यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की भी शुरूआत होने वाली हैं। 11 अप्रैल से जो श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं, वो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। श्राइन बोर्ड की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।
3 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
इस यात्रा के दौरान कोरोना से जुड़े तमाम दिशा-निर्देशों का पालन होगा। इस बार पिछले सालों की तुलना में ज्यादा श्रद्धालुओं के अमरनाथ यात्रा में पहुंचने की संभावना है। श्राइन बोर्ड के उम्मीद जताई है कि इस बार 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने केलिए आ सकते हैं। बोर्ड के सीईओ के मुताबिक तीर्थयात्रियों के लिए रामबन में यात्री निवास बनाया गया है जिसमें 3000 तीर्थयात्री बैठ सकते हैं।
लाइव टेलीकास्ट की जाएगी आरती
सरकार यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए आरएफआईडी सिस्टम भी शुरू करने वाली है। अमरनाथ यात्रा पहलगाम और बालटाल के रास्तों से शुरू होगी। इसमें रोजाना 10 हजार श्रद्धालुओं को रवाना किया जा सकता है। इसके अलावा हेलिकॉप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालु अलग होंगे। इसके साथ ही श्राइन बोर्ड बालटाल से दोमेल तक 2.75 किलोमीटर लंबी यात्रा में यात्रियों को निशुल्क बैटरी कार सेवा मुहैया करवाने का भी फैसला लिया। वहीं, सुबह-शाम बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में होने वाली आरती का लाइव टेलीकास्ट भी पहले की ही तरह किया जाएगा, जिससे लोग घर बैठे ही आरती का हिस्सा बन पाएंगे।
यात्रा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए 11 अप्रैल से शुरू हो रहे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे होंगे? इसकी प्रक्रिया क्या है? आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं…
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको https://jksasb.nic.in/register.aspx पर जाना होगा। ये आपको आवेदन फॉर्म जमा करना पड़ेगा। यात्री अपने लिए रूट का चुनाव भी आसानी से कर सकते हैं। फॉर्म भरते वक्त जन्म तिथि, एमर्जेंसी कांटेक्ट नंबर, फोटो और दूसरे डॉक्यूमेंट आपसे अपलोड करने को कहा जाएगा। वेबसाइट के अलावा SASB मोबाइल एप के जरिए किया जा भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। हर यात्री को रजिस्ट्रेशन फीस के 100 रुपए देने होंगे।
ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक या यस बैंक की किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाना होगा। वहां अपना आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज फोटो और सरकारी अस्पताल से बनवाया गया हेल्थ सर्टिफिकेट देना होगा। फीस देने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और उपलब्ध स्लॉट के हिसाब से आपको यात्रा की तारीख मिल जाएगी। इसकी डिटेल बैंक से मिलने वाली रसीद पर मिलेगी।
आयु सीमा:
अमरनाथ यात्रा करने के लिए उम्र सीमा भी है। आपको बता दें कि 13 साल से कम और 75 साल से ज्यादा उम्र के लोग यात्रा पर नहीं जा सकते है और न ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई महिला 6 हफ्ते या उससे ज्यादा दिनों से प्रेग्नेंट है तो वो भी इस यात्रा पर नहीं जा सकती।
यात्रा के लिए जरूरी दस्तावेज:
– फॉर्मेट में भरा गया एप्लीकेशन
– निश्चित समय में डॉक्टर या मेडिकल संस्थान से प्राप्त मेडिकल सर्टिफिकेट
– 4 पासपोर्ट साइज फोटो