कोरोना के रिकॉर्ड स्पीड से बढ़ते मामले को लेकर लोगों के मन में दहशत एक बार फिर से बढ़ गई है। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने टेंशन बढ़ा दी। अब बढ़ी संख्या में लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे है।
कोरोना की दहशत के बीच तमिलनाडु से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां इस वायरस की डर की वजह से एक पूरे परिवार ने अपनी जान देने की कोशिश की। परिवार में कुल 5 सदस्य थे, जिन्होंने जहर खा लिया। इस दौरान तीन लोग तो बच गए, लेकिन एक महिला और उसके 3 साल के बेटे की मौत हो गई। महिला की उम्र 23 साल के करीब बताई जा रही है।
खबरों की मानें तो इस महिला के परिवार में कुल पांच लोगो ने जहर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की थी, जिसमें से पुलिस ने 3 लोगों की जान तो बचा ली, लेकिन मां और बेटे को नहीं बचा पाई। मरने वाली महिला का नाम जोतिका बताया गया है। जोतिका अपने पति से अलग हो चुकी थी और अपनी मां के साथ रह रही थी।
जोतिका के पिता के निधन के बाद से ही जोतिका का पूरा परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। जोतिका 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित हुई थी, जिसके बाद से ही उसका पूरा परिवार घबरा गया और सभी ने जहर पी लिया। जब पड़ोसियों को इस बात का पता चला तो तुरंत ही पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई।
जैसे ही पुलिस आई तो सभी को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से सिर्फ 3 लोगों को ही बचाया जा सका और जोतिका और उसके बेटे की जान चली गई।
दूसरी तरफ तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की वजह से लोग घबराए नहीं, बल्कि अस्पताल से संपर्क करें और अपना इलाज करवाएं।