आज यानी 21 जनवरी तीन राज्यों का गठन हुआ था। 21 जनवरी के ही दिन मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का उदय हुआ। पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों का आज स्थापना दिवस है और इस खास मौके पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने इन राज्यों के लोगों को बधाई दी।
विकास में दे रहे योगदान- पीएम मोदी
खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट और कहा है कि ये राज्य भारत के विकास में अपना अहम योग्दान दे रहे हैं। इसी के साथ पीएम ने इन तीनों राज्यों की निरंतर प्रगति क लिए प्रार्थना भी की। पीएम ने कहा कि मणिपुर ने बीते 50 सालों में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखे हैं।
राष्ट्रपति ने भी दी बधाई
इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन तीनों राज्यों को बधाई देते हुए कहा कि मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा ये तीनों राज्य प्राकृतिक संपदा से भरे हुए है। इसी के साथ ही राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि तीनों राज्य हमारे पूर्वोत्तर की जीवंत संस्कृति और अनूठी परंपराओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।
नड्डा-शाह ने कहा ये…
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस खास मौके पर ट्वीट किया। उन्होंने इन तीनों राज्यों के लोगो को स्थापना दिवस की बधाई दी है। नड्डा ने तीन अलग-अलग ट्वीट करते हुए तीनों राज्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मणिपुर में पीएम मोदी और सीएम एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में डबल इंजन वाली दोनों सरकार मिलकर राज्य के विकास के लिए भरपूर विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य इसी तरह फलता-फूलता रहे आले वाले दिनों में ये राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी तीन अलग-अलग ट्वीट करके तीनों राज्यों के लोगों को ढेरों बधाई दी। अमित शाह ने कहा कि आज मणिपुर के स्थापना दिवस पर वो राज्य लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में राज्य ने शांति और विकास का अभूतपूर्व युग देखा है। उन्होंने कहा कि मां त्रिपुर सुंदरी की यह खुबसूरत भूमि प्रगति के पथ पर आगे बढ़ती रहे।
जानकारी दे दें कि 1972 में आज ही के दिन मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा को राज्यों को दर्जा प्राप्त हुआ था। पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम 1971 के तहत मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा को 21 जनवरी 1972 को अलग राज्यों का दर्जा मिला था।