कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से एक बार फिर देश दहशत में आ गया। जिसकी वजह से देश पर तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। तमाम एक्सपर्ट्स चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं कि देश जल्द ही कोरोना की थर्ड वेव का सामना करेगा। इसको लेकर टेंशन लगातार बढ़ी हुई है। वहीं इस बीच ओमीक्रोन के मामले भी तेजी से देश में बढ़ रहे है। कुछ दिनों में भारत में ओमीक्रोन के केस बढ़कर 800 के करीब पहुंच गए।
ताजा अपडेट की बात करें तो देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के 781 मामले सामने आ चुके है, जिनमें से 241 ठीक हो चुके है। इस नए वेरिएंट से अभी सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी दिल्ली है। दिल्ली में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 238 केस मिले है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां इस वेरिएंट के 167 मामले पाए गए। देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रॉन दस्तक दे चुका हैय़ हाल ही में मणिपुर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, गोवा में वेरिएंट का पहला केस दर्ज किया गया।
देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो उसमें भी बढ़ोत्तरी होती हुई दिख रही है। आज यानी बुधवार को कोरोना संक्रमण के 9 हजार नए मामले सामने आए है, और जिनमें से 302 मरीजों की मौत हुई। 29 दिसंबर 2021 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 9,195 नए मामले सामने आए और 302 लोगों की जान गई है, जबकि 7,347 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है।
इहालांकि इस बीच थोड़ी राहत की बात ये रही कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन का कोई नया मामला रिपोर्ट नहीं किया गया। वहीं इस वक्त दिल्ली के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे है। कुछ दिनों पहले तक दिल्ली में डेली केस 100 से भी नीचे थे, जो अब काफी स्पीड से बढ़ रहे है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 496 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई, जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.89 प्रतिशत हो गई।