देश में कोरोना महामारी से हालत एक बार फिर बिगड़ने लगे है। दुनियाभर में तबाही मचा रहे ओमीक्रोन वेरिएंट से भारत भी अब काफी प्रभावित होने लगा है। जिस तरह से यहां ओमीक्रोन के केस बढ़ रहे है, उसने सरकारों से लेकर आम जनता तक हर किसी को फिर टेंशन में डाल दिया। वहीं कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी देश पर मंडरा रहा है। इस बीच हालातों को काबू में रखने के लिए सरकारों की तरफ से सख्ती बढ़ाई जाने लगी है।
इस बीच देश में ओमीक्रोन के बढ़ते केस के बीच आज पीएम मोदी भी एक अहम बैठक करने वाले है। प्रधानमंत्री मोदी मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। खबरों के मुताबिक पीएम की ये बैठक शाम करीब 4 बजे होगी, जिसमें सभी केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं। संभावनाएं जताई जा रही है कि इस बैठक में यूपी और पंजाब चुनावों पर चर्चा की जा सकती है। इसके साथ ही बैठक में ओमीक्रोन संक्रमण की स्थिति का भी जायजा लिया जाएगा। इससे पहले भी पीएम मोदी पिछले गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर चुके हैं।
इसके अलावा दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल भी आज राजधानी में कोरोना के हालातों को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। उपरराज्यपाल की ये बैठक में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के साथ होगी। मीटिंग में कोरोना के नए वेरिएंट की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल की ये बैठक भी शाम 4 बजे ही बुलाई गई है। बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें सीएम केजरीवाल के साथ साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव विजय देव, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं गृह विभागों के सचिव समेत एक्सपर्ट्स शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली अभी कोरोना से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित है। दिल्ली में ओमीक्रोन के केस बढ़कर 238 पहुंच गए। तेजी से बढ़ते मामलों के चलते राजधानी में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया, जिसके तहत स्कूल कॉलेज बंद करने समेत कई पाबंदियां लगा दी गई। दिल्ली में सिनेमा हॉल और जिम बंद रहेंगे और 50 फीसदी क्षमता के साथ ही मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होगा। दुकानों भी ऑड-ईवन फॉर्मूले से खोली जाएगी। इसके अलावा भी कई तरह की पाबंदियां राजधानी में लगा दी गई।