ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हमेशा ही खेलों के उत्थान के लिए काम करते रहते हैं। हॉकी टीम को जिस तरह पटनायक ने सपोर्ट किया, उसके बारे में तो हर कोई जानता है। अब वो देश के पहले इंडोर एथलेटिक स्टेडियम प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। सोमवार को सीएम पटनायक इसकी समीक्षा करने के लिए भी पहुंचे। साथ ही भारतीय महिला/पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की।
बता दें कि कलिंगा स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में इसका निर्माण किया जा रहा है। ये 120 करोड़ रुपये में बनाया जा रहा है और 2022 के अंत तक बनकर तैयार होने की संभावनाएं हैं। बता दें कि ये देश का पहला इंडोर एथलेटिक स्टेडियम होगा। जिसमें पूरे साल खिलाड़ी बिना किसी समस्या के तैयारी कर सकेंगे।
सीएम पटनायक ने इसको लेकर कहा कि ये स्टेडियम देश में एथलेटिक्स के विकास में काफी बड़ा योगदान देने वाला है। आने वाले वक्त में ये इंडोर स्टेडियम चैंपियन बनाने का एक केंद्र बनेगा। साथ ही साथ स्टेडियम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी करेगा। इसमें कोचिंग के लिए आए 100 से ज्यादा एथलीट्स के लिए रहने की भी सुविधा होगी।
Reviewed the work of India’s first indoor athletic stadium; indoor aquatics stadium, Tennis Centre, staff accommodation & Hockey HPC being built at #KalingaStadium. They will further bolster sports ecosystem, further cementing #Odisha‘s position as the #SportsCapitalOfIndia. pic.twitter.com/3ED6iyocaD
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) February 21, 2022
इस दौरान सीएम ने टेनिस सेंटर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। सेंटर कोर्ट को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट्स की मेजबानी के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें ITF टूर्नामेंट्स, डेविस कप जैसे बड़े-बड़े टूर्नामेंट्स के मुकाबले भी हो सकेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कलिंगा स्टेडियम में चल रहे ओडिशा महिला फुटबॉल लीग के मैच को भी देखा। वो महिला फुटबॉलरों से मिले और उनसे बातचीत की। साथ ही साथ उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। इसके अलावा सीएम पटनायक ने भारतीय हॉकी टीमों (पुरुष और महिला) दोनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके वहां रुकने से लेकर प्रैक्टिस से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी ली। खिलाड़ियों ने इस दौरान हॉकी के लिए सीएम से मिल रहे सहयोग का भी आभार जताया।
पटनायक ने हॉकी खिलाड़ियों को आने वाले प्रो लीग मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही ये उम्मीद जताई कि हॉकी टीम इस साल एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए पदक जरूर लेकर आएंगे।