दिल्ली में कोरोना केस (Delhi Corona Cases) में पिछले कुछ दिनों में कमी देखने को मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना की ताजा लहर पीक (Corona Peak in Delhi) पर पहुंचने के बाद अब धीमी पड़ रही है। इस वजह से राजधानी से अब पाबंदियां हटाने की भी तैयारी होनी है।
कुछ दिनों पहले में दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार (Delhi Government) की तरफ से कई कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थी, जिसमें वीकेंड कर्फयू (Weekend Curfew in Delhi), दुकानों को ऑड-ईवन (Odd Even in Delhi) से खोलने की इजाजत शामिल थी। साथ ही साथ दफ्तरों को भी बंद कर दिया गया था।
लेकिन अब घटते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार इन पाबंदियों को हटाने की तैयारी में हैं। दिल्ली से वीकेंड कर्फयू हटाने की तैयारी हो रही है। इसके साथ ही प्राइवेट दफ्तर भी जल्द ही 50 फीसदी स्टाफ के साथ फिर से खुल सकते हैं। साथ ही साथ दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम भी हटा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक कोरोना के मामले घटने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। फिलहाल इन प्रस्तावों को आगे मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) के पास भेजा गया है। अगर LG की तरफ से भी इसे मंजूरी दे दी जाती है, तो दिल्ली से ये पाबंदियां हट जाएगीं।
जैसे ही कोरोना के मामले घटते नजर आए वैसे ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी इन प्रस्तावों को आगे मंजूरी मिल सके इसके लिए इनहे उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा गया है।
दिल्ली में फिलहाल कोरोना के केसों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,47,254 नए मामले आए। वहीं इस दौरान 703 लोगों ने दम तोड़ा। कल यानी गुरुवार के मुकाबले देश में कोरोना के मामले 30 हजार ज्यादा है।
वहीं, दिल्ली में भी केस भले कम हुए हो रहे हो, लेकिन मौत का आंकड़ा टेंशन देने वाला है। कल 10 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं। बीते दिन राजधानी में 46 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। इससे पहले 10 जून को 44 मरीजों की मौत हुई थी। गुरुवार को दिल्ली में 12,306 केस रिपोर्ट किए गए। फिलहाल दिल्ली में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 68,730 है।