उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर विधानसभा में एक विवाद शुरू हो गया है और ये विवाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुए अश्लील डांस को लेकर है. दरअसल, यहाँ पर बीजेपी की भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में अश्लील डांस हुआ और इस वजह से विवाद हो गया है.
Also Read- जानिए नेपाल से आई शिलाओं से क्यों नहीं बनाई जा रही रामलला की मूर्ति.
कार्यक्रम में हुआ अश्लील डांस
जानकारी के अनुसार, ये कार्यक्रम भोजपुर थाना क्षेत्र के सकूर पुर में आयोजित किया गया था और इस कार्यक्रम ग्राम प्रधान सकूरपुर बबली चौधरी ने आयोजित कराया था. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंजू शिवाच और सांसद बागपत के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे. इसी बीच इस कार्यक्रम में अश्लील डांस हुआ जिसकी कई सारी विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं.
पहले शपथ फिर हुआ अश्लील डांस
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम की शुरुआत में गणमान्य नेताओं का स्टेज पर बुलाकर स्वागत किया गया. इसके शपथ दिलाने के बाद तमाम बड़े नेता चले गए. इसके बाद आयोजकों ने डांस का कार्यक्रम शुरू कर दिया. वहीं इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के एक गाने पर के महिला डांस कर रही है. इसी के साथ विडियो में ये भी देखा जा सकता है कि बड़े बैनर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें नजर आ रही हैं. वहीं एक वीडियो में पार्टी के तमाम नेता मंच से कार्यक्रम संबंधी शपथ ले रहे हैं. वहीं बाकी वीडियो में कोई महिला डांसर अश्लील तरीके से मंच पर डांस कर रही है. इस डांस के दौरान कुछ लोग नोट भी लुटा रहे हैं.
#गाजियाबाद : बीजेपी से विधायक मंजू सिवाच के नेतृत्व में हुआ आयोजित हुआ था विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम. कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर बार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके. ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…#LatestNews#Trending@BJP4India @BJP4UP #Ghaziabad #viralvideo pic.twitter.com/VLupJoPG3K
— Nedrick News (@nedricknews) December 31, 2023
अश्लीलता की सारी हदें हुई पार
वहीँ इस डांसर ने इस कार्यक्रम के दौरान अश्लीलता की सारी हदें पार कर दिया. इस घटना के बाद भोजपुर के ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए मिली है. इसी के सतह उन्होंने ये भी कहा कि इसमें जांच कराने पर पता चला है कि किसी ने भारत संकल्प यात्रा के मंच का दुरुपयोग किया है. और खाली मंच पर डांस कराकर शासन और प्रशासन की छवि धुमिल करने की कोशिश की गई है.
वहीं उन्होंने इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी से दो दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की है. इसी के साथ उन्होंने सकूरपुर के ग्राम प्रधान से भी स्पष्टीकरण मांगा है.
Also Read- सुरक्षा के लिए कुत्तों का शिकार बने लोगों का रिकॉर्ड बना रही है एओए.