देश में कोरोना मामलों की सुनामी सी आती दिख रही है। बीते कुछ दिनों से जिस तरह के मामले बढ़ रहे है, वो स्पीड डराने वाली है। इस बीच कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिशों में जुटी है। जिसकी वजह से तमाम तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है। वहीं अब विदेश से आने वाले लोगों पर भी एक बार फिर से सख्ती बढ़ाई जा रही है।
विदेश से भारत आने वाले यात्रियों को एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन होना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिससे कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के संक्रमण को रोका जा सके। होम क्वारंटीन का नियम आज से लागू हो गया है।
नए नियम के मुताबिक विदेशी यात्रियों को अब पूरे 7 दिनों के लिए होम क्वारंटीन होना होगा। फिर आठवें दिन उनका टेस्ट किया जाएगा और रिपोर्ट नेगिटिव आने पर ही उन्हें आने-जाने की छूट मिल पाएगी। वहीं 5 साल के कम उम्र वाले बच्चो को इस नियम में छूट दी गई है।
भारत ने कई देशों को एट रिस्क सूची में रखा है। यहां से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोरोना जांच करानी होगी। एयरपोर्ट से बाहर जाने या फिर कनेक्टिंग फ्लाइट लेने के लिए उन्हें कोरोना जांच की रिपोर्ट का इंतजार करना होगा।