बिहार की सियासत में इन दिनों मुजफ्फपुर के एक स्कूल में मिले शराब मामले को लेकर सियासत चरम पर है। विपक्षी पार्टियों के मुताबिक जिस स्कूल से शराब की बोतलें और कार्टन बरामद हुए, वह नीतीश सरकार के मंत्री राम सूरत राय के भाई का है।
बीते दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि सीएम नीतीश कुमार ने 1 अप्रैल तक मंत्री को बर्खास्त नहीं किया और शराब बरामदगी के मामले में मंत्री राम सरयू राय के भाई की गिरफ्तारी नहीं कराई गई तो सीएम आवास में भी शराब को ठेका खोल दिया जाए।
जिसके बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का बयान सामने आया है। उन्होंने मंत्री का बचाव करते हुए कहा है कि मंत्री ने मंगलवार को स्पष्ट रुप से अपनी बातें रख दी है।
मंत्री पर शराब बरामदगी के लगे आरोपों पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा ‘मंत्री रामसूरत राय ने स्पष्ट रूप से अपनी सारी बातें रख दी हैं। उनके परिवार का बंटवारा पहले ही हो चुका है। उन्होंने कभी भी नहीं कहा है कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, उस पर कार्रवाई नहीं हो।‘ सीएम ने कहा कि अनावश्यक रूप से उन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसका जवाब उन्होंने दे दिया है।
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि ‘साल 2016 में शराब बंदी का निर्णय लिया गया था। सदन में इस पर सर्वसम्मति थी। सभी सदस्यों ने वचन दिया था। उस समय महागठबंधन की सरकार थी। इसके बाद कानून में संशोधन से कुछ प्रस्ताव लाए गए थे, जिस पर सभी लोगों ने अपनी सहमति दी थी। सभी लोगों ने खड़े होकर संकल्प लिया था।‘
सीएम ने स्पष्ट किया कि चाहे कानून व्यवस्था का मामला हो या फिस शराबबंदी का मामला, सभी चीजों को लेकर हम निरंतर समीक्षा करते रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम कुछ दिनों के अंतराल पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर एक-एक चीज की जानकारी लेते रहते हैं।‘
बता दें, बिहार में शराब बंदी कानून लागू है औऱ इसे लागू हुए लगभग 5 साल भी हो चुका है। इसके बावजूद भी प्रदेश के कई इलाकों से आये दिन शराब बरामद होने की खबरें सामने आती रहती है। वहीं, मुजफ्फरपुर के जिस स्कूल से शराब की खेप बरामद हुई उसे बिहार सरकार में मंत्री के रुप में काम कर रहे राम सरयू राय के भाई का बताया जा रहा है।
विपक्षी पार्टियां लगातार प्रदेश सरकार से इस मामलें पर एक्शन लेने की बात कहती आ रही है। स्कूल से शराब की खेप मिलने के मामले में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राजस्व मंत्री रामसरयू राय की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। तेजस्वी ने इसके लिए राजभवन तक मार्च भी निकाला था।
No comments found. Be a first comment here!