इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह हत्या मामले को लेकर बिहार की राजनीति लगातार गरमाई हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी पार्टियां आड़े हाथों ले रही हैं। इसको लेकर जब पत्रकारों ने सीएम नीतीश से सवाल किया, जिस पर वो भड़क उठे। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होनें तो बीच सड़क पर ही डीजीपी को भी फोन मिला दिया।
मंगलवार रात को हुई थी रूपेश की हत्या
आपको बता दें कि पटना में रूपेश सिंह की हत्या मंगलवार रात को हुई थी। जब रूपेश अपने काम से घर लौटे तो बाहर ही बदमाशों ने उन पर गोलियों से हमला कर दिया। इस दौरान उनकी मौत हो गई। क्यों और किसने रूपेश सिंह को मारा, इसकी जांच फिलहाल जारी है। लेकिन इस हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं।
पत्रकारों के सवाल पर भड़के नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना के आर ब्लॉक से दीघा तक 6 किमी लंबी सिक्स लेन सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान ही उनसे पत्रकारों ने रूपेश हत्याकांड पर कुछ सवाल पूछ लिए, जिस पर वो भड़क गए। उन्होनें कहा कि अपराधों पर कार्रवाई की जा रही है, इसको भूलना नहीं चाहिए। रूपेश की हत्या दुखद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वो बोले कि क्या अपराधी किसी से इजाजत लेकर अपराध करता है।
इस दौरान नीतीश कुमार ने लालू यादव के शासनकाल का भी जिक्र किया। उन्होनें पत्रकारों से कहा कि किसी को इसके बारे में पता है कि ये हत्या किसने की, पुलिस को जरूर बताना चाहिए। उन्होनें कहा कि पत्रकारों को बताना चाहिए कि 2005 से पहले बिहार में क्या हालात थे? कितनी हिंसा और अपराध होते थे। क्या आज यहां वैसे स्थिति है? आज बिहार अपराध के मामले में 23वें नबंर पर है। सिर्फ इतना ही नहीं नीतीश ने तो पत्रकारों से ये भी सवाल कर दिया कि वो किसके समर्थक हैं।
DGP को मिला दिया फोन
नीतीश ने पत्रकारों से ये भी कहा कि अगर उनको किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है, तो डीजीपी को बताएं। जिस पर पत्रकार बोले कि डीजीपी साहब तो फोन ही नहीं उठाते। फिर सीएम नीतीश ने खुद ही वहीं पर डीजीपी को फोन मिला दिया। डीजीपी एसके सिंघल ने दो रिंग में ही उनके फोन को उठा लिया। जिसके बाद नीतीश उनसे बोले कि डीजीपी साहब फोन उठाया करिए।
‘मेरी मम्मी पहली गोली मारेगीं’
इससे पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी ने गुरुवार को छपरा में रूपेश के परिवारवालों से मुलाकात की थी। जब वो उनसे मिलने पहुंचे तो वहां का माहौल काफी भावुक हो गया। रूपेश की बेटी सुशील मोदी से लिपटकर रोने लगी। छोटी सी बच्ची अराध्या को इस तरह रोता देख सुशील मोदी की भी आंखें भर आई। इस दौरान बच्ची ने ये भी कहा कि अपराधी पकड़े जाएंगे, तो उसकी मम्मी उनको पहली गोली मारेगी।