उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जमीन और मकान बेचने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। अब आरोप लगे है रियल इस्टेट कंपनी नीलगिरी ग्रुप ऑफ कंपनीज पर। आरोप है कि कंपनी ने कई लोगों के साथ जमीन और मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की। यही नहीं आरोप ये भी लग रहे हैं कि जिनके पैसे फंसे हुए हैं, उनको मांगने वालों के साथ मारपीट हो रही है और धमकाया भी जा रहा है।
इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने शेयर भी किया। वीडियो शेयर करते हुए रिटायर्ड IPS ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से शिकायत की और मामले पर सख्त कार्रवाई करने की भी अपील की।
कंपनी के खिलाफ दर्ज है कई केस
जानकारी के मुताबिक नीलगिरी ग्रुप ऑफ कंपनी के सीएमडी विकास सिंह और एमडी रितू सिंह के खिलाफ पैसे हड़पने के आरोप में कई मुकदमे वाराणसी में दर्ज है। इनमें से अधिकतर मामले चेतगंज थाने में हुए है। जो वीडियो पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने शेयर की, उसमें कंपनी के सीएमडी विकास सिंह और उनकी पत्नी रितू सिंह नजर आ रहे हैं।
पूर्व IPS ने शेयर की ये वीडियो
वीडियो में वो एक व्यक्ति को धमकाते हुए नजर आ रहे है। यही नहीं वीडियो के वो उस व्यक्ति के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी कर रहे है। वीडियो में विकास और रितू कहते नजर आ रहे हैं कि अपनी कंपनी पर हुए CBI केस की बात कर रहे हैं। इसके अलावा वो ये भी कह रहे हैं कि शाइन सिटी छोड़कर उनकी कंपनी में आने पर व्यक्ति ने कुछ ही सालों में कोठी बना ली। इसके बाद ये लोग उस व्यक्ति के साथ मारपीट भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
विडियो नीलगिरी ग्रुप, मलदहिया, वाराणसी से जुड़ा बताया गया जिसमे CBI केस होने, शाइन सिटी छोड़ कंपनी में आने के बाद करोड़ों की कोठी बनाने की बात है. कंपनी द्वारा निवेशकों के पैसे का गबन, गुंडागर्दी, ऑफिस बुला मारपीट की शिकायत.
कृ कार्यवाही @varanasipolice @Uppolice @dmvaranasi2016 pic.twitter.com/FaLk1KLHPR
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) June 22, 2021
‘निवेशकों को डरा-धमका रहे कंपनी के लोग’
अमिताभ ठाकुर ने मुताबिक उन्हें ऐसी शिकायत मिली है कि नीलगिरी कंपनी के CMD विकास सिंह और MD रितू सिंह ने कई लोगों को धोखे में रखकर धन निवेश कराया। इसके बाद पैसा मांगने पर वापस नहीं दिया गया। पूर्व IPS के अनुसार कंपनी को कई स्थानीय पुलिस अफसरों और बाहुबलियों का समर्थन है। जिसकी वजह से ये निवेशकों को डराते-धमकाते हैं।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि नीलगिरी कंपनी के फर्जीवाड़े और वित्तीय गड़बड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन यहां निवेश करने वाले लोग काफी डरे हुए हैं। क्योंकि कंपनी के लोग सरेआम गुंडागर्दी करते हैं। वो कार्यालय में बंद करके लोगों के साथ मारपीट करते हैं। वहीं पुलिस की तरफ से भी इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया जाता। अमिताभ ठाकुर और उनकी सोशल एक्टिविस्ट पत्नी नूतन ठाकुर ने इस मामले में जल्द ही उचित कार्रवाई करने की मांग की है।