PFI पर NIA ने कसा शिकंजा
आतंकी फंडिंग को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज फिर छापेमारी (Raid) कर रही है। NIA की टीम मंगलवार 27 सितम्बर को, सुबह से ही कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। छापेमारी में NIA की टीम ने 8 राज्यों में 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi), कर्नाटक (Karnataka), महाराष्ट्र (Maharashtra), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), बिहार (Bihar), गुजरात (Gujarat) और असम (Assam) में छापेमारी की जा रही है उनमें शामिल है। इन सारे छापेमारी में NIA की टीम सहित राज्यों की स्थानीय पुलिस भी शामिल है।
कर्नाटका में हुई गिरफ्तारी
कर्नाटक पुलिस ने NIA के निर्देश पर मंगलवार की सुबह छापेमारी कर राज्य के कई जिलों में PFI के नेताओं को प्रिवेंटिव कस्टडी (preventive custody) में ले लिया है। PFI के बीदर जिला के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम और SDPI के जिला सचिव शेख मकसूद को NIA ने हिरासत में लिया है। PFI के विजयपुरा के जिला सचिव अशफाक जमखंडी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। NIA ने PFI के कोलार जिले में 6 सदस्यों को और बागलकोट में 6 सदस्यों को प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया है, जबकि मंगलरू में भी 10 लोगों को अरेस्ट किया गया है और इनके खिलाफ CrPC (code of criminal) की धारा 107 और 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आलोक कुमार, एडीजीपी कानून और व्यवस्था, बेंगलुरु ने बताया कि पूरे राज्य में पुलिस की छापेमारी चल रही है। एसडीपीआई यादगिरि जिला अध्यक्ष सहित 75 से अधिक PFI और एसडीपीआई कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इन सभी पर धारा 108, 151 CrPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली में शाहीन बाग़ सहित कई जगहों पर छापेमारी, 30 लोग गिरफ्तार
NIA की टीम ने दिल्ली के शाहीन बाग़ में भी छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान NIA ने PFI से जुड़े 30 लोगों को हिरासत में लिया है। NIA की टीम ने दिल्ली में शाहीन बाग के अलावा निजामुद्दीन वेस्ट, भोगल, ओखला, ट्रांस यमुना में भी छापेमारी की है। इन छापेमारी में NIA की टीम सहित दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच और लोकल पुलिस भी शामिल हैं। शाहीन बाग में इस पुलिस एक्शन के बाद केंद्रीय पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। NIA को शाहीन बाग़ से गिरफ्तार किए गए 30 लोगों में से कुछ के बारे में पुख्ता सूचना मिली थी, जबकि कुछ को NIA ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। ये वही शाहीन बाग़ है जहां CAA-NRC के खिलाफ कई महीने तक लगातार प्रदर्शन हुआ था।
गाजियाबाद समेत यूपी के कई शहरों में ATS का छापा
सोमवार-मंगलवार को एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और NIA ने उत्तर प्रदेश के 6 शहरों में में छापेमारी की। ATS और NIA की ये छापेमारी पूरी रात चली। ATS ने 6 जिलों से कुल 27 लोगों को हिरासत में लिया है। गाजियाबाद (Ghaziabad) से 12, लखनऊ (Lucknow) के बीकेटी इलाके से 7, मेरठ (Meerut) और शामली (Shamli) से 3-3 जबकि बुलंदशहर (Bulandshahar)-जौनपुर (Jaunpur) से 1-1 युवक को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी गिरफ्तार किये गए लोग PFI से जुड़े बताए जा रहे हैं।
इससे पहले भी कर चुकी है NIA ने छापेमारी
इससे पहले भी NIA, ED और अन्य जांच एजेंसियों के साथ मिलकर 22 सितंबर को 15 राज्यों में PFI के 93 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में PFI के अध्यक्ष ओएमए सलमान, पी कोया, ई अबूबकर, इलामरम और सीपी मोहम्मद बसीर समेत 106 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी के दौरान NIA ने आतंकी गतिविधियों व फंडिंग से जुड़े खास दस्तावेज भी बरामद किए गए।
Also read- मोदी पहुंचे जापान, क्यों हो रहा आबे का इतने दिनों बाद, राजकीय अंतिम संस्कार?