चार बेटी के बाद पैदा हुआ बेटा और फिर पहले ही दिन हॉस्पिटल से कहां हो गया गायब ?

By Ruchi Mehra | Posted on 20th Jan 2022 | देश
New born baby stolen, siwan hospital


ये मामला है सीवान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सदर अस्पताल का जहां वो हुआ जिससे हर कोई हैरान है। सीवान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का गृह जनपद है जहां के इस बड़े सरकारी अस्पताल में मंगलवार शाम को एक नवजात बच्चे की चोरी हो जाने की खबर ने सनसनी फैला दी। बच्चों की खोजबीन में परिजन और पुलिस जुट गए। मामले के बाद अस्पताल प्रशासन सकते में है।

महाराजगंज थाना इलाके का ये मामला है जहा के गौर गांव के रहने वाले मिस्टर अली की बीवी अफसाना ने चार लड़कियों के बाद एक लड़के ने जन्म दिया जिससे खुशी का माहौल था पर दोपहर को पैदा हुआ बच्चा शाम को करीब 6:34 मिनट पर एसएनसीयू वार्ड से गायब हो गया। खुशियां गम में बदल गयीं। 

नवजात बच्चे के नाना ताईद हुसैन का कहना है कि चार बच्चियों के बाद उनकी पुत्री अफसाना खातून ने एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसे हम लोगों ने आईसीयू वार्ड में रखा गया था जहां शाम के समय 7 बजे के करीब बच्चा एनआईसीयू से गायब हो गया। मामले को लेकर आशा कार्यकर्ता जेनब खातून का कहना है कि कि, 'बच्चे के संबंध में पूछने पर बताया गया कि, किसी इम्तियाज नामक युवक बच्चे को लेकर चला गया है.' परिजनों ने कहा है कि इम्तियाज को हम जानते भी नहीं है फिर भी बच्चा किसी अनजान को कैसे दे दिया गया। 

अस्पताल प्रशासन लीपापोती करने में जुटा

वहीं, इस मामले पर सदर अस्पताल प्रशासन की तरफ से भी बयान दिया गया। अस्पताल के NICU वार्ड में ड्यूटी पर तैनात, डॉ अमित कुमार का कहना है कि, 'बच्चे को उसके परिजन शाम में 6:34 पर लेकर चले गए हैं, जिसकी हमारे रजिस्टर में एंट्री भी है।

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.