देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब हालात सामान्य होते दिख रहे हैं तो वहीं, अब जहां-तहां नेताओं को भी देखा जा रहा है। लेकिन जब हालात बदतर थे, जब कोरोना संक्रमण के कारण रिकार्ड मौतें हो रही थी तो देश के शीर्ष नेताओं की कोई खबर ही नहीं थी।
जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों समेत तमाम बड़े पत्रकारों ने सवाल भी उठाए थे। देश में इन दिनों सरकार से सवाल पूछना, सरकार की नीतियों के खिलाफ सवाल उठाना, आलोचना करना या फिर सरकार से जुड़े लोगों को निशाने पर लेना कथित तौर पर सबसे बड़ा जुर्म है। ऐसा करने वाले तमाम लोगों पर एक्शन होते हुए देखा गया है।
कई पत्रकारों को तो अपनी नौकरी से हाथ तक धोनी पड़ी है। हाल ही में मशहूर कार्टूनिस्ट मंजुल ने अपने कार्टून के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया था। जिसके बाद अब उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज की मालिकाना हक वाली कंपनी नेटवर्क 18 से बिना कारण बताए ही सस्पेंड कर दिया गया है। जहां वह पिछले 6 साल से काम कर रहे थे। जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है।
राहुल गांधी ने साधा निशाना
देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी ने इसे लेकर सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए बिना पीएम का नाम लिए सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने लिखा…
सच से
सवालों से
कार्टून से-
वह सबसे डरता है।
सच से
सवालों से
कार्टून से-वह सब से डरता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 11, 2021
जानें क्या है मामला?
दरअसल, जब कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। जिस पर कार्टूनिस्ट मंजुल ने कोरोना के वेव औऱ पीएम मोदी के कैमरा फ्रेम से जुड़ा कार्टून बनाया था जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने अपने कार्टून में यह बताने की कोशिश की थी कि जब तक कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी रहा, तब तक मोदी कैमरा पर नहीं आए।
Once in a while I draw a toon which is sponsored by my readers. I put it out here & you pay for it. This time, if u feel like supporting this toon, pls donate to people who you know, who are out there helping COVID patients.#CartoonForTheReadersOfTheReadersByTheReaders pic.twitter.com/rhBp4WN4dR
— MANJUL (@MANJULtoons) June 7, 2021
लेकिन जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर कमज़ोर पड़ी, वैसे ही मोदी कैमरा के सामने आ गए। उनके इस कार्टून पर ट्विटर की ओर से नोटिस जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि मंजुल का कंटेट भारतीय कानूनों का उल्लंघन करता है।
उससे पहले मंजुल ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए एक कार्टून बनाया था। जिसमें उन्होंने यह दर्शाने की कोशिश थी कि पीएम मोदी कोरोना से लड़ने की बजाए सोशल मीडिया कंपनियों से लड़ रहे हैं।
पिछले दिनों ट्विटर की ओर से मंजुल के कंटेट पर आपत्ति जताई गई थी और अब नेटवर्क 18 ने उन्हें बिना कारण बताए सस्पेंड कर दिया है।