नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की एक रिपोर्ट पेश की है और ये रिपोर्ट भारत में हुए अपराधों को लेकर है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश में सबसे ज्यादा अपराध महिलाओं के जुड़ा है और इस राजधानी दिल्ली में महिला सुरक्षित नहीं है.
Also Read- सीमा हैदर की तरह एक और पाकिस्तानी महिला शादी करने आई भारत, जानिए पूरा मामला.
महिलाओं के साथ हुए सबसे ज्यादा अपराध
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में 9962 मामलों में जो हत्या हुई है वो सिर्फ ‘विवाद’ की वजह से हुई हैं. वहीं NCRB के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 2022 में कुल 28,522 हत्या के मामले दर्ज किए गए और इस हिसाब से हर दिन 78 हत्याएं और हर घंटे तीन से अधिक हत्याएं हुई है ,
इसी के साथ नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों में ये कहा गया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में कोई कमी नहीं आई है. साथ ही खुदकुशी करने वाले मामले भी बढ़ें हैं. वहीं बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध की करें तो इसमें भी वृद्धि दर्ज की गई है. एनसीआरबी के अकड़ों को देखने से पता लगा की अचानक होने वाली मौत के आंकड़े भी बढ़े है.
अचानक मौत के संख्यों में हुई है बढ़ोतरी
वहीँ 2021 के मुकाबले 2022 में अचानक मौत की संख्या में 11.6 की बढ़ोतरी हुई है, जो बेहद चौकाने वाली है. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2022 में 56653 अचानक मौत हुई. जिसमे 32410 मौतें दिल का दौरा पड़ने से, जबकि 24243 मौतें दूसरे कारणों से हुई.अचानक मरने वालों में सबसे अधिक मौतें 19456 , 45 से 60 आयु वर्ग के लोग थे.
साइबर क्राइम में भी हुई बढ़ोतरी
इसी के साथ साल 2022 में 65893 मामले साइबर क्राइम के देश भर में दर्ज किए गए. 2021 में देश भर में 52974 मामले साइबर अपराध से जुड़े हुए दर्ज किए गए थे. यानी एक साल में 24.4% की वृद्धि. इनमें करीब 65 परसेंट मामले धोखाधड़ी के है यानी 65893 मामलों में 42710 धोखाधड़ी के मामले हैं. जबकि 3648 मामले जबरन उगाही के है
अपराध के मामलों में टॉप पर है दिल्ली
वहीं 2021 जहां महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध की संख्या 428278 थी, वो 2022 में बढ़कर 445256 पहुंच गई. वहीं इन मामलों में 31 प्रतिशत अपराध में या पति या फिर महिला के रिश्तेदार शामिल हैं. जबकि 19.2 प्रतिशत मामले महिलाओं के अपहरण और उन पर होने वाले हमले के हैं, और 18.1 प्रतिशत लज्जा भंग के, जबकि बलात्कार के 7.1 मामले हैं. इसी एक साथ महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले में देश के 19 महानगरों में दिल्ली टॉप पर है. दिल्ली में 2021 में रोज औसतन दो रेप के केस दर्ज होते थे, जिनका आंकड़ा 2022 में तीन तक पहुंच गया.
हिंसा और दंगों की घटना में ये राज्य है नंबर 1
एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में महाराष्ट्र में हिंसा और दंगों की घटनाओं में खासी वृद्धि दर्ज की गई है। इस वजह से रिपोर्ट में महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक दंगे की घटनाओं वाले राज्य के रूप में दर्ज है। रिपोर्ट का दावा है कि महाराष्ट्र में 2022 में कुल 8,218 दंगे के मामले दर्ज किए गए, जिनसे 9,558 लोग प्रभावित हुए। वहीं 28 मामले सांप्रदायिक एवं धार्मिक और 75 मामले राजनीतिक हिंसा के दर्ज हुए, जबकि 25 अन्य मामले जाति संबंधित संघर्षों से जुड़े दर्ज हुए। दंगों के मामले में 4,736 केसों के साथ बिहार दूसरे स्थान पर है, जबकि 4,478 केसों के साथ उत्तर प्रदेश देशभर में तीसरे स्थान पर है।
ये राज्य है सबसे ज्यादा सुरक्षित
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट में जहाँ दिल्ली अपराध के मामलों में टॉप पर है तो वहीं कोलकाता लगातार तीसरे साल भारत में सबसे सुरक्षित शहर है. मएनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता में 2022 में प्रति लाख लोगों पर संज्ञानात्मक अपराध के 86.5 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद पुणे (280.7) और हैदराबाद (299.2) का स्थान रहा.
Also Read- आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने दी 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमला करने की धमकी.